बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. इस बीच आज उन्होंने एक ऐसी शख्स से मुलाकात की जिसके बाद उनकी तस्वीरें हर तरफ छा गई. दरअसल कंगना रनौत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
तो वहीं अचानक कंगना की सीएम योगी से मुलाक़ात को देख लोगों के मन में कई सवाल भी उठने लगे और लोग इसको यूपी चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं. बहरहाल ऐसा कुछ भी नहीं है और हम आपको बताते हैं कि, आखिर कंगना ने सीएम योगी से मुलाकात क्यों की है.
जाहिर है कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली चर्चित फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) की शूटिंग में बिजी हैं. वे पिछले कुछ दिनों से फिल्म के मुरादाबाद शेड्यूल की शूटिंग कर रही थीं. शुक्रवार सुबह मुरादाबाद शेड्यूल को खत्म कर वे लखनऊ पहुंच गईं. लखनऊ में कंगना रनौत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
सीएम योगी से मुलाक़ात के बाद कंगना ने उनको शुभकामनाएं भी दी और कहा कि, आप विजय हों. दूसरी तरफ सीएम योगी ने भी कंगना की तारीफ़ की है. सीएम योगी ने कंगना से अयोध्या आने को कहा और प्रभु राम के दर्शन करने की बात कही.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/LeoRebellious/status/1443962847701000193
वे इस फिल्म की शूटिंग के लिए पिछले कुछ दिनों से यूपी के मुरादाबाद में थीं. सीएम योगी ने कंगना को कृष्ण भगवान की मूर्ति भी भेंट की. साथ ही बताया जा रहा है कि, कंगना को यूपी सरकार की एक योजना का ब्रैंड अम्बेस्डर भी बनाया गया है.
सितंबर 2020 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी (Film City) की आवश्यकता है और वह उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने को तैयार है. यूपी के ग्रेटर नोएडा में प्रदेश सरकार फिल्म सिटी बनाने जा रही है.
सीएम योगी के इस ऐलान के बाद कंगना रानौत ने ट्विटर पर लिखा था कि, ‘लोगों की धारणा है कि भारत में शीर्ष फिल्म उद्योग हिंदी फिल्म उद्योग है जी कि गलत है. तेलुगु फिल्म उद्योग खुद को शीर्ष स्थान पर ले गया है और अब भारत में कई भाषाओं में फिल्मेंहो रही है, कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग रामोजी हैदराबाद में की जा रही है.’