पं’गा गर्ल कंगना अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. वह (Kangana Ranaut) फिल्मों से जुड़े मामले के साथ ही सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. एक तरफ तो वो अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं. तो उधर दूसरी तरफ अब हिमाचल के चुनावी गर्मी के बीच वह प्रदेश में पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और खुलकर अपनी राजनीतिक इच्छा जाहिर की.
साथ ही बताया कि पहले उनका परिवार कांग्रेस का समर्थक था. गौरतलब है कि, कंगना मोदी सरकार की बहुत बड़ी समर्थक के रूप में जानी जाती हैं. वह पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर अक्सर तारीफ करती रहती हैं. ऐसे में अब इन दिनों उनके गृह प्रदेश हिमाचल में चुनावी माहौल बना हुआ है तो उन्होंने इसपर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
कंगना बोलीं- बॉलीवुड उनके खिलाफ है
कंगना वैसे इन दिनों कुछ फिल्मों में व्यस्त हैं. इसकी शूटिंग हिमाचल के साथ ही अन्य शहरों में हो रही है. लेकिन इन सबके बीच वह राजनीतिक मसलों पर भी नजर बनाये रहती हैं और खुलकर अपनी राय व्यक्त करती हैं. ऐसे में हाल ही में उन्होंने (Kangana Ranaut on Congress and BJP) अब एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस दौरान कई बड़ी बात कही.
दरअसल कंगना हिमाचल में आज तक के एक प्रोग्राम में शामिल हुईं. इस प्रोग्राम में उनसे राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक से जुड़े कई सवाल पूछे गए. पहले तो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड वालों पर अपना गुस्सा जाकर जाहिर किया. कंगना ने बताया कि पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ काम करता है और वह इसमें अकेले हैं.
मेरे पिता जी सुबह मोदी जी की और शाम को योगी जी जय करते हैं- कंगना
लेकिन वह अकेले ही बॉलीवुड वालों पर भारी हैं. कंगना (Kangana Ranaut) ने कहा- अब देश का माहौल बदल चुका है और देशभक्ति की लहर चल रही. जोकि फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही है. साथ ही अब स्टार कल्चर भी धीमे धीमे जा रहा है और आम जनता साधारण कहानियों वाली फिल्म पसंद कर रहे हैं. तो उधर कंगना ने यह भी खुलासा किया कि, पहले उनका पूरा परिवार कांग्रेस का बड़ा समर्थक था. लेकिन 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से सब बदल गए.
यह भी पढ़ें: कपड़ों को लेकर ट्रोल हुई कंगना का बेतुका बयान, कहा- क्या पहना है क्या नहीं इससे आपको क्या..
अपने कांग्रेस समर्थक परिवार के बीजेपी समर्थक बनने पर कंगना रनौत ने कहा कि "We officially converted" in 2014
पूरा वीडियो :https://t.co/ZNUZK9EwU6 #PanchayatAajTak | @rahulkanwal pic.twitter.com/z3YHCr8Htm— AajTak (@aajtak) October 29, 2022
यही नहीं पत्रकार ने कहा- आपके दादा से लेकर परिवार के कई अन्य सदस्य सब कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते और विधायक संसद बने, तो कंगना कहती हैं- हां मैं यह नहीं कहूंगी, लेकिन अब पूरा परिवार भाजपाई हो गया है. मेरे पिता जी तो सुबह मोदी जी की और शाम को योगी जी जय करके शुरू करते हैं.
हालाँकि बाद में कंगना ने यह भी कहा कि, हिमाचल में पहले तो कांग्रेस की सरकार ही रही है और उनके सारे नेताओं ने अच्छा काम किया है. यहां पर जो मंत्री थे वह अच्छे थे वो पहाड़ के लोगों के लिए काम करते थे. लेकिन देश में मोदी जी के सामने राहुल जी अभी उतने दमदार नहीं हैं. उन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है.