कंगना रनौत अपने बे’बा’क बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपनी फिल्म ‘धा’क’ड़’ के बॉक्स ऑफिस को लेकर आलोचना का सामना कर रही हैं. बता दें कि, कंगना की फिल्म उसी दिन रिलीज हुई थी जब कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया हुई. कार्तिक का तो जलवा रिलीज के 17 दिन बाद भी कायम है.
लेकिन कंगना की फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औं’धे मुंह गिर गई थी. इसके बाद नौ’बत यह आई कि फिल्म को दर्शक ही नहीं मिल रहे थे.
कंगना की फिल्म का अं’जा’म तो ऐसा हुआ जो अब तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म के साथ नहीं हुआ था. भारी भरकम बजट में बनी फिल्म 5 करोड़ भी कमाई नहीं कर पाई. तो अब इतने दिनों बाद कंगना ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और आलोचकों को जवाब दिया.
गौरतलब है कि, कंगना की फिल्म और कार्तिक की फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई थी. कंगना की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इससे काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म कब आई और कब चली गई पता ही नहीं चला. मानों किसी छोटे या नए कलाकार की फिल्म आई हो.
फिल्म को लेकर कंगना काफी उ’त्सु’क थीं और जोर शोर से देश के कई शहरों में जाकर प्रमोशन किया. लेकिन इसका एक प्रतिशत भी फायदा फिल्म को न हो सका और रिलीज के कुछ ही दिन बाद फिल्म सिनेमा घरों से हट गई.
तो उधर उसी दिन रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म का जलवा अभी भी जारी है. हालांकि फिल्म के महा फ्लॉप होने पर भी कंगना का मनोबल नहीं टु’टा है
कंगना का नहीं टु’टा मनोबल
फिल्म की रिलीज के करीब 17 दिन बाद अब कंगना ने चुप्पी तोड़ी है. अभिनेत्री ने फिर से बे’बा’क जवाब देकर अपने आलोचकों को शांत करने का प्रयास किया है.
दरअसल कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई और इसमें लिखा, ‘2019 में मैंने फिल्म मणिकर्णिका दी जो 160 करोड़ रुपये के साथ सुपरहिट साबित हुई. 2020 को’वि’ड वाला वर्ष था.
2021 मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म थला’इवी दी जो ओटीटी पर आई और बहुत बड़ी हि’ट साबित हुई. मुझे बहुत सारी नेगेटिविटी दिखाई दे रही है, लेकिन 2022 में लॉ’क अप को होस्ट किया जो ब्लॉकबस्टर रहा, और यह अभी ख’त्म नहीं हुआ है..मुझे इससे बहुत उम्मीदें हैं।’ यानी कंगना का कहना है कि अभी साल गया नहीं है काफी समय है ऐसे में वह फिर से एक नई फिल्म से ध’मा’ल मचा सकती हैं.
कंगना की आने वाली फिल्में
बात करें कंगना की आने वाली चर्चित फिल्मों की तो इसमें ‘तेजस’ को लेकर लोगों में काफी बेताबी है. इस फिल्म को लेकर कंगना भी काफी बात करती नजर आती हैं. बता दें कि इस फिल्म में कंगना एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
इसके अलावा वो ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ डि’ड्डा’ और ‘सीता: द इंका’र्ने’शन’ में नजर आने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ को पूरा किया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में हैं. इसके अलावा भी कंगना कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं जिसमे ‘अयोध्या’ पर आधारित एक फिल्म भी है.