सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के खि’लाफ मो’र्चा खोले बैठीं कंगना ने अब एक बड़ा बयान दिया है। जी हां कंगना (Kangna ranaut on sushant case) ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, उन्होंने अब तक जितने लोगों के नाम लिए हैं और आ’रोप लगाए हैं.
वह उनको पूरी तरह से साबित करने में तत्पर हैं. वह कहती हैं कि, अगर वह ऐसा न कर पाई तो वह अपन पदम् श्री लौटा देंगी।
सुशांत को लेकर जो भी बातें कहीं उसको साबित करने के लिए तैयार हूं
गौरतलब है कि, सुशांत के नि’धन के बाद से एक बार फिर भाई भतीजावा’द और गैं’गसि’म का मुद्दा जोरों पर है. वहीं कंगना ने ऐसा करने वालों के खि’लाफ मो’र्चा खोला हुआ है जिसमे बॉलीवुड सेलेब्स का समर्थन भी उन्हें मिला. वहीं हाल ही में कंगना ने दावा किया है कि अगर वह मामले (Kangana ranaut on Sushant case) की जांच में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाईं तो वह अपना पद्मश्री वापस (Kangana Ranaut Vouc’hes To return Padma Shri) करने के लिए तैयार हैं. कंगना ने यह बातें रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कही. उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद मुंबई पुलिस ने मुझे बुलाया, क्योंकि मैं इन दिनों मनाली में हूं, इसलिए मैंने उनसे कहा कि क्या आप किसी को मेरे बयान के लिए मनाली भेज सकते हैं? लेकिन इसके बाद मुझे पुलिस ने संपर्क नहीं किया.
इस बातचीत में कंगना ने दो टू’क कहा- मैं आपको बता रही हूं, अगर मैंने कुछ कहा है और उसको मैं साबित नहीं कर सकती और जो सार्वजनिक डोमेन में नहीं है तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी. क्योंकि फिर मैं इसके लायक ही नहीं हूं. वहीं अब कंगना का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है.