अनुराग कश्यप पर लगे यौ’न शो’षण के आरोप की खबर सामने आने के बाद हर कोई उनकी अलोचना कर रहा है. तो इसी बीच अब कंगना (Kangana ranaut Open Up On Me Too) ने भी मि’टू को लेकर एक चौं’काने वाला खुलासा किया है. कंगना ने पायल द्वारा किये गए खुलासों को सही बताते हुए कई बड़े स्टार्स का नाम लिए बिना गं’भी’र आरोप लगाए हैं. कंगना ने कहा- यह लोग ऐसा ही करते हैं मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ है.
आपको बता दें की पायल नाम की एक अभिनेत्री ने अनुराग पर सं’गी’न आरोप लगाए हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग करते हुए यह हैरान करने वाला खुलासा किया है. वहीं अब हर कोई इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.
कंगना ने बड़े स्टार्स को किया बेन’काब
जी हां बॉलीवुड में एक बार फिर Me Too मूवमेंट जोर पकड़ता नजर आ रहा है. पहले साजिद खान और फिर अनुराग कश्यप पर अभिनेत्रियों ने गं’भी’र आरोप लगाए। इसी बीच अब कंगना ने भी Me Too को लेकर बहुद बड़ा खुलासा (Kangana ranaut on Me Too Case) किया है. कंगना ने ट्वीट कर लिखा- ‘जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ ऐसा किया है। जैसे कि रूम या वैन बंद होते ही अपने गु’प्तां’ग को दिखाना या किसी पार्टी में डांस करते हुए मुंह में जी’भ को ले जाना. काम के लिए घर पर आना और फिर उनके साथ जब’रद’स्ती करना।’
वहीं अब कंगना के इस खुलासे से फिल्म इंडस्ट्री में हल’चल मच गई है. कंगना द्वारा बड़े स्टार्स का नाम लिए बिना लगाए गए आरोप से अब काफी खल’ब’ली मचने वाली है. देखना होगा की क्या आगे आने वाले समय में कई और नामों का खुलासा होता है.
बड़े स्टार्स चाहते हैं रोज एक नई लड़की उनको खुश करे
आपको बता दें कि, कंगना ने न सिर्फ बड़े स्टार्स पर आरोप लगाते हुए अपना द’र्द साझा किया। बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि, यह लोग रोजाना नई लड़कियों के साथ ऐसा चाहते हैं. कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘बॉलीवुड यौ’न शि’का’रियों से भरा है जो फे’क और ड’मी मैरिज भी करते हैं। वे अपेक्षा करते हैं कि एक नई हॉ’ट लड़की हर दिन उन्हें खुश करें। वे ऐसा ही ब’र्ता’व कमजोर पुरुषों के साथ भी करते हैं। मैंने अपने मै’टर को अपने तरीके से सुलझा लिया था। मुझे मी’टू की जरूरत नहीं थी, लेकिन बहुत लड़कियों को इसकी जरूरत है।’
कंगना ने आगे यह भी लिखा कि बॉलीवुड में मी’टू फेल हुआ है। पायल को भी अ’पमा’नित किया जाएगा और उन्हें चुप कराया जाएगा जैसे बाकी महिलाओं के साथ हुआ। लेकिन मेरा सपोर्ट पायल को पूरा है। हमें एक बेहतर सोसाइटी चाहिए।
अनुराग ने आरोप बताये बे’बुनि’याद
अभिनेत्री द्वारा लगाए गए जब’रद’स्ती करने के आरोप लगने पर अब अनुराग कश्यप की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. अनुराग ने अभिनेत्री के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया। अनुराग ने एक के बाद कई ट्वीट किये हैं और बड़ी बात कही.
अनुराग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में । चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औ’रत होते हुए दूसरी औ’र’तों को भी सं’ग घ’सी’ट लिया। थोड़ी तो म’र्या’दा रखिए मैडम। बस यही कहूँगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बे’बुनि’याद हैं ।
अनुराग अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं- अभी तो बहुत आ’क्र’मण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहाँ कहाँ से ती’र छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।
अनुराग कश्यप ने कहा न मैं ऐसा करता हूं और न ब’र्दा’शत करता
यही नहीं अनुराग इन आरो’पों से काफी भ’ड़के हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने बहुद ही सधे हुए अंदाज में अपनी बात भी कह दी और आरो’पों को बे’बुनि’याद बताते हुए सफाई भी दे दी. अनुराग ने आगे एक अन्य ट्वीट में लिखा- मैं इस तरह का व्य’वहा’र ना तो कभी करता हूँ ना तो कभी किसी क़ी’मत पे ब’र्दा’श्त करता हूँ । बाक़ी जो भी होता है देखते हैं । आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं , बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार। आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी। वहीं अनुराग के यह ट्वीट अब काफी चर्चा में बने हुए हैं और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.