कंगना रनौत इन दिनों अपने नए अंदाज को लेकर काफी चर्चा में हैं. फ़िल्मी करियर डूबने के बाद अब वो राजनेता बनने निकल पड़ी हैं. हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से उन्हें भाजपा ने टिकट दिया है. चुनाव नजदीक आने के साथ ही उनकी आलोचना का सुर भी बढ़ता जा रहा है. जनता उनके पुराने ब्यान, ट्वीट और वीडियो निकालकर घेर रही है. इसी कड़ी में बीफ विवाद ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब इसपर उन्होंने सफाई दी है.
कंगना पर लग रहा बीफ खाने का आरोप
जाहिर है कंगना अपने बेतुके बयानबाजी और बड़बोलेपन की वजह से लगातार आलोचना का सामना करती हैं, इसी बड़बोलेपन की वजह से उनका फिल्म करियर भी बंटाधार हो गया. तो अब वह सियासी सफर पर हैं और ऐसा लग रहा राजनेता बनने से पहले ही वो विवादों में आ गई हैं. उनका एक पुराण ट्वीट वायरल है जिसको लेकर जनता उनपर बीफ खाने का आरोप लगा रही.
Correction: Kangana Ranaut has denied the beef eating 'rumours' that she herself spread in 2019. https://t.co/6NN4lY9yo6 pic.twitter.com/xzyFOorvJf
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) April 8, 2024
लगातर हो रही आलोचना और गंभीर आरोप पर कंगना ने हाल में प्रतिकडिया देते हुए सफाई पेश की. उन्होंने एक सभा के दौरान कहा- अब लोग मुझपर बीफ खाने का आरोप लगा रहे हैं. बताइये क्या मैं ऐसा कर सकती हूँ. मैं तो प्यूर वेज हूँ और हिमाचली खाना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. आरोप लगाने वाले मुझे वीडियो लेकर दिखाएँ की कहाँ बीफ खा रही थी. तो लोग उनके पुराने ट्वीट शेयर करते हुए करारा निशाना साध रहे.
BJP's Kangana Ranaut said, "She's a proud Hindu and doesn't consume beef".
But in her old tweets, she said "There's nothing wrong with eating beef". Even she was a regular #beef eater when her mother asked her to don't.
How bhakts are gonna defend her.. 🤡#KanganaRanaut pic.twitter.com/zzWxbUH9ju
— Rahul Bhardwaj (@_rahulism_) April 8, 2024
कंगना के पुराने ट्वीट में क्या लिखा है?
बात करें कंगना के वायरल हो रहे पुराने ट्वीट की, इसमें आप देख सकते हैं- कंगना लिखती हैं इसमें कोई बुराई नहीं, कोई बीफ खाये या किसी दूसरे जानवर का मीट, इसका धर्म से कुछ लिंक नहीं, लेकिन यह भी सही है की मैं प्यूर वेजिटेरियन बन गई थी आज से कुछ साल पहले. तो अब प्यूर वेज हूँ. यही ट्वीट निकलकर जनता कंगना को घेर रही है और लगातार यह वायरल है.