पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मतों की गिनती जारी है। लेकिन अब तक जो रुझान सामने आ चुके हैं उसके मुताबिक टीएमसी (TMC Leading in Bengal) बीजेपी से काफी आगे निकल चुकी है और इस तरह से ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनाती हुई नजर आ रही हैं। ममता की पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलती नजर आ रही है. तो वहीं भाजपा 100 का नंबर भी नहीं छू पाई है. ऐसे में भाजपा की इस बड़ी हार से उनके समर्थकों में काफी निराशा देखने को मिल रही है. इस बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut sad over Bengal Results) का भी दर्द छलकता नजर आ रहा है.
कंगना ने सोशल मीडिया पर भाजपा की हार और ममता बनर्जी की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, भाजपा की इस हार से वह दुखी हैं. तो वहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप भी लगाया है. अगर कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो उसका इस चुनाव में सफाया हो गया है।
हालांकि बंगाल की सबसे बड़ी सीट नंदीग्राम में मुकाबला दिलचस्प हो रहा है। यहां पर अब तक के रुझानों में 1 बजे तक जहां शुभेंदु आगे नजर आ रहे थे. तो वहीं अब ममता बनर्जी (Mamta Banerjee Leading) बढ़त बनाती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में अब इस सीट पर सबकी नजर बनी हुई है और पूरे नतीजे सामने आने के बाद ही मामला साफ़ हो पायेगा। वहीं भाजपा की इस बड़ी हार को लेकर उनके नेताओं में काफी निराशा नजर आ रही है.
कंगना रनौत (Kangana ranaut sad over BJP Loss) जोकि बहुत बड़ी मोदी सरकार की समर्थक मानी जाती हैं. उनका भी दर्द छलकता नजर आ रहा है और उन्होंने बंगाल के नतीजों को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कई ट्वीट किए, उन्होंने लिखा- बांग्लादेशी और रोहंगिया ममता बनर्जी की सबसे बड़ी ताकत हैं. जैसे नतीजे देखने को मिल रहे हैं उससे तो यह साबित हो रहा है कि, बंगाल में हिंदू मेजोरिटी में नहीं हैं.
कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- बंगाल से आ रहे नतीजे देखकर मेरा मन दुखी है, मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा. वहीं अब कंगना के इस ट्वीट पर लोग भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कुछ लोग जहां उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनकी बात पर सहमति जताते भी नजर आ रहे. बहरहाल बंगाल में भाजपा की बड़ी हार होती नजर आ रही है. जिस तरह से पीएम मोदी से लेकर अमित शाह ने पूरी ताकत लगा दी थी. वह नतीजों में तब्दील होती नहीं नजर आ रही.