Air Force Day पर कंगना ने सैनिकों को किया सलाम, देखें कंगना का पायलट अफसर वाला लुक..

आज पूरा देश भारतीय वायुसेना को सलाम कर रहा है. 8 अक्टूबर यह दिन वायुसेना के लिए बेहद खास है क्योंकि आज के दिन को वायुसेना दिवस (Air Force Day) के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में आज हर कोई देश की वायुसेना पर गर्व कर रहा है और अफसरों का सम्मान कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड के क्वीन कंगना (Kangana ranaut Salute Air force officers) ने भी वायुसेना दिवस पर सैनिकों को सलाम करते हुए अपनी फिल्म तेजस का एक पोस्टर शेयर किया है.

आपको बता दें कि, कंगना का धा’कड़ लुक देखकर हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है. जाहिर है इस फिल्म में कंगना एक वायुसेना अफसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

वायुसेना दिवस पर कंगना ने सैनिकों को किया सलाम

जी हां आज देश का हर नागरिक वायुसेना के सैनिकों को सलाम कर रहा है. सेना के अफसरों को शुभकामनायें और खास सन्देश दे रहा. इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana ranaut Salute Air force Officers) ने भी वायुसेना दिवस पर एक खास पोस्ट की साथ ही अपनी फिल्म को प्रमोट किया है.

कंगना ने ट्वीट कर लिखा है- तेजस टीम की तरफ से सभी को एयरफोर्स डे की बधाई. हमारी फिल्म एयरफोर्स की महानता को दर्शाने वाली है और उनकी बहादुरी को ट्रिब्यूट देगी. जय हिंद. कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म को लेकर ज’बरद’स्त ब’ज क्रिएट हो गया है.

फिल्म के पोस्टर में दिखा था कंगना का धा’कड़ अंदाज

रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म “म’णिकर्णि’का’ के बाद से कंगना अब बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. वह अब वीमेन सेंट्रिक फ़िल्में करना ज्यादा पसंद कर रही हैं और इसपर ही उनका ध्यान है. फिल्म “tejas” के साथ वह बड़े पर्दे पर पहली बार एक वायुसेना अफसर (Kangana as Pilot Officer) की भूमिका में नजर आएंगी। यह महिला अफसरों को एक तरह से ट्रिब्यूट होगी जिसमे उनकी वीरता की एक झलक देखने को मिलेगी।

आपको बता दें कि, फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया गया है. हमेशा की तरह कंगना ने अपने लुक्स से फिर सभी को हैरान कर दिया था. जाहिर है इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और पहली बार कंगना एक वायुसेना अफसर की भूमिका में नजर आने वाली हैं.

महिला अफसरों की वीरता को दिखाएगी फिल्म तेजस

आपको बता दें कि, भारतीय वायुसेना ने साल 2016 में महिलाओं को ल’ड़ा’कू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था. वहीं अब कंगना (Kangana ranaut Salute Air force Officers) की तेजस उस ऐतिहासिक घ’ट’ना से प्रेरित है. फिल्म के माध्यम से वायुसेना के शौर्य को सलाम किया जाएगा, साथ ही महिला अफसरों की वीरता और प’राक्र’म भी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, तेजस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शू’टिंग इसी साल दिसंबर में शुरू की जा सकती है. इस समय कंगना फिल्म थला’इवी की शू’टिं’ग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म के बाद ही वे तेजस पर काम शुरू करेंगी.

Leave a Comment