बे’बा’क अंदाज और अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना चुनावों पर भी खुलकर बोलती नजर आ रहीं हैं. हाल ही में उन्होंने योगी सरकार के समर्थन में एक पोस्ट किया जो हर तरफ छा गया. जाहिर है इन दिनों 5 राज्यों में चुनाव चल रहे हैं. इसको लेकर सियासी पारा भी काफी बढ़ा हुआ है और नेताओं के बयान सुनने को मिल रहे हैं.
ऐसे में अब भला कंगना रनौत कैसे पीछे रह सकती हैं. वह तो अक्सर सियासी और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं. यह भी लोग जानते हैं कि, खुलकर भाजपा का समर्थन करती हैं.
गौरतलब है कि, आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज तक कई लोगों की नजर चुनावों पर बनी हुई हैं. सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश पर नजर बनाये हुए हैं और कुछ फिल्म स्टार्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
अशोक पंडित से लेकर कंगना और स्वरा से लेकर KRK कुछ अन्य नाम ताजा हल’चल पर प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए योगी सरकार का खुलकर समर्थन किया है.
कंगना ने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अं’ति’म विजय हमारी होगी निश्चित यह परिणाम है.
उन्हें परा’जित कौन करेगा जिनके र’क्ष’क राम हैं’. कंगना का ये पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब कंगना ने इस तरह से खुलकर भाजपा का समर्थन किया है. वह पहले भी कई मौकों पर खुलकर समर्थन कर चुकी हैं.
उधर चुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश में दो चरणों के चुनाव हो चुके हैं. गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में पूरे सीट पर हो गए. अब पंजाब में होना है. 10 मार्च को नतीजे सामने आने हैं.