बीते दिनों राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद आज फिर कंगना अभिभूत नजर आईं. इसके पीछे की वजह रही राष्ट्रपति द्वारा देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म श्री से नवाजा जाना। जी हां आज राष्ट्रपति भवन में कई हस्तियों को उनके क्षेत्र में नेक काम करने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. इसमें कला के क्षेत्र से कंगना रनौत, अदनान सामी समेत कुछ अन्य बड़े नाम शामिल रहे. उधर बैडमिंटन की स्टार प्लेयर पीवी सिंधु को भी इस पुरुस्कार से नवाजा गया है. वहीं पद्म श्री मिलने के बाद कंगना खुशी से गदगद नजर आईं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर है. साथ ही बहाने बहाने में एक बार फिर इंडस्ट्री के लोगों पर तंज कसा.
आपको बता दें कि, पद्म पुरस्कारों के वितरण का आयोजन दो भागों में रखा गया. पहला चरण जो आज संपन्न हुआ और दूसरा चरण कल होगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा 2020 के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले 141 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं, मंगलवार को 2021 के लिए 119 लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि, कला के क्षेत्र में कल यानी मंगलवार को एकता कपूर और करण जौहर को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद पद्मश्री भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.
उधर पद्म श्री मिलने पर कंगना बेहद खुश नजर आई और उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर सरकार का शुक्रिया किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान कई बड़ी बातें कर दी जो अब काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल कंगना ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,
इस वीडियो में कंगना कह रही हैं, ‘दोस्तों एक कलाकार के रुप में मुझे कई बार बहुत प्यार और सम्मान मिले हैं. लेकिन आज पहली बार एक आदर्श नागरिक होने के नाते मुझे देश से अवॉर्ड मिला है, इसके लिए मैं आभारी हूं.’
वीडियो में कंगना आगे कहती हैं- ‘मैंने जब अपने करियर की शुरुआत की तो मुझे कई सालों तक सफलता नहीं मिली, लेकिन जब मुझे 8-10 सालों बाद सफलता मिली तो मैंने सफलता का मजा न लेते हुए मैंने कई अलग तरह पर काम करना शुरू किया. मैंने कई चीजों का बहिष्कार किया चाहे वह आइ’टम नंबर हो या बड़े प्रोडक्शन की फिल्में मैंने इन सब चीजों का बहिष्कार किया। यहां तक की पैसों से ज्यादा दु’श्मन बनाए.’
वीडियो के आखिर में कंगना ने कहा, ‘मैंने देश के खिलाफ होने वाली चीजों के खिलाफ आवाज उठाई, चाहें फिर वो जि’हा’दी हों, खा’लिस्ता’नी हो या फिर देश के खिलाफ बोलने वाले दूसरे देश. यहां तक की मुझ पर कई केस भी चल रहे हैं. ये सम्मान बहुत से लोगों का मुंह बंद करेगा. मैं इस देश का बहुत सम्मान करती हूं.. जय हिंद।’ कंगना रनौत का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि, कंगना रनौत को इसी साल अपना चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था और जब उन्हें पद्मश्री मिलने के बारे में पता चला तो वह खुशी से झूम उठी थीं.
कंगना का पूरा बयान सुनने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.instagram.com/p/CWAeiqRFUty/?
पद्मश्री मिलने की खुशी जाहिर करते हुए कंगना रनौत ने कहा था कि मैं बहुत ही विनम्र और सम्मानित महसूस कर रही है. मैं इस सम्मान के लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं और मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है. हर बेटी को, हर मां को और उन महिलाओं के सपनों को, जो हमारे देश का भविष्य संवारेंगी.
बता दें कि, कल मंगलवार को इंडस्ट्री के दो बड़े प्रोड्यूसर करण जौहर और एकता कपूर को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा। दोनों ने ही अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. एकता ने अपनी ट्वीट में लिखा था- विनम्र और अभिभूत. इंडस्ट्री में मेरी एंट्री तब हुई जब मैं सिर्फ 17 साल की थी. मैंने लगातार सुना कि मैं बहुत छोटी हूं, बहुत कच्ची है और चीजों की शुरुआत में जल्दबाजी की है.
इन सालों में मैंने महसूस किया है कि अपने सपनों को पूरा करना कभी भी ‘बहुत जल्द’ नहीं होता है और ‘बहुत छोटा’ होना शायद सबसे अच्छी बात है. आज, जैसा कि मुझे चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान- ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया जाएगा, इससे मैं काफी खुश हूं.