बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत फिर से विवादों में घिर गई हैं. वैसे तो वह अपने बयानों को लेकर अक्सर आलोचनाओं का सामना करती रहती हैं. लेकिन अब फिर से उन्होंने कुछ ऐसा अंट शंट और गलत बोल दिया जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी. दरअसल हाल में एक न्यूज प्रोग्राम के दौरान उन्होंने 2014 के बाद ही असली बदलाव आने की बात कही. साथ ही कहा कि, पहले की सरकारों के समय लोग अवेयर नहीं थे और राष्ट्रपति तक का नाम नहीं जानते थे.
कंगना ने कहा- 2014 से पहले लोग कुछ नहीं जानते थे
पंगा क्वीन कंगना रनौत हमेशा कुछ ऐसा कह देती हैं जिससे उनकी जमकर आलोचना होने लगती है. कंगना अभिनेत्री तो काफी दमदार हैं, लेकिन बस अपने बयानों के चलते आलोचनाओं का सामना करती हैं. अब हाल में फिर से उन्होंने बेतुका बयान देते हुए 2014 के बाद ही सब कुछ होने और दिखने की बात कहकर नया हंगामा खड़ा कर दिया है.
[HYPOCRISY EXPOSED]
Just 2 days back, Kangana Ranaut said in an interview that people didn't know the name of President before 2014.
Fact Check:
She received her first national award from Pratibha Patil during UPA government in 2010.
She was proud about her award received by… pic.twitter.com/Atp8wF2svB
— Amock (@Politics_2022_) September 21, 2023
कंगना ने एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में बात करते हुए कहा- देखिये असल मायने में तो 2014 के बाद ही सब कुछ बदला नजर आ रहा है. पहले के लोग तो राष्ट्रपति तक का नाम नहीं जानते थे. आज बच्चा बच्चा नेताओं के नाम जानता है. पहले इतना बदलाव नहीं था, फिर जब पत्रकार ने कहा- रेलवे, आईआईटी, एम्स जैसे देश के सबसे बड़े संसथान तो आजादी के बाद ही उस माहौल में बने. तो इसपर कंगना कहती हैं- ऐसे तो अंग्रेज भी कहते हैं कि, हमने ही भारत में रेलवे लाइन बिछाई है. अब इस बयान के वायरल होने के बाद कंगना की जबरदस्त आलोचना हो रही है.
जनता ने कंगना को दिलाई- पहले नेशनल अवार्ड की याद
कंगना के बेतुके और गलत बयान सामने आने के जनता उनपर जमकर गुस्सा जाहिर कर रही. एक तरफ से यूजर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने कंगना को उनके पहले नेशनल अवार्ड याद दिला दी. यूजर ने लिखा- यह बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना हैं.. इन्होने दो दिन पहले कहा था कि, 2014 से पहले लोग राष्ट्रपति का नाम नहीं जानते थे.
Video: Kangana Ranaut says she didn’t know the name of the President of India before 2014.
Image 2010: Kangana Ranaut receiving Award by President of India Prathibha Devisingh Patil. She took the award but didn’t know the President’s name. Waah!
And, Navika Kumar propagated… pic.twitter.com/DAe9Cext3A
— Shantanu (@shaandelhite) September 21, 2023
यह देखिये साल 2010 में इन्हे करियर का पहला नेशनल अवार्ड मिला था. यह अवार्ड राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने दिया था. उस वक्त कंगना ने ट्विटर पर भी यह ख़ुशी जाहिर की थी और पहला नेशनल अवार्ड मिलने पर गदगद हुई थीं. अब यह पोस्ट और यह दिन यह भूल गई और आज राग आप रहीं कि सब 2014 के बाद ही पहना जाने लगा. एक अन्य यूजर ने कंगना का बयान और पहला एहसनल अवार्ड मिलने वाली फोटो शेयर कर कंगना की क्लास लगाई. लोग बोले- अभी इन्हे और जलील होना है.