बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana ranaut) इन दिनों अपनी फैमली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. इसी बीच वह अपने घर में रहकर घर वालों की सेवा करने के साथ ही अपने घर को सजा संवार रही हैं. जाहिर है आज के समय में वह बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फ़िल्मी सफर और अगले लक्ष्य के बारे में बात की. जिसमे उन्होंने बताया कि, अब वह देश के सबसे अमीर (Kangana Ranaut next goal is to be the richest person) लोगों में से एक बनना चाहती हूं.
50 साल की उम्र तक में देश की सबसे अमीर लोगों में से एक बनना चाहती हूं
जी हां बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री बन चुकी कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. दरअसल उन्होंने अब आपका अगला लक्ष्य (kangna ranaut want to be the richest person) लोगों के साथ के साथ साझा किया है. हाल ही में कंगना ने फिल्फेयर मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने फ़िल्मी सफर को लेकर बात की. इस दौरान कंगना ने कहा-मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन जाउंगी. लोगों को लगता था कि, मैं एक छोटे से शहर से आई हूं तो कुछ बड़ा नहीं कर पाउंगी। लेकिन जब लोगों ने देखा तो वह कहते हैं कि, छोटे शहर से आई लड़की ने आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना दबदबा बना लिया है.
वह कहती हैं जब में फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उस वक्त सिर्फ हीरो ही हर तरफ छाया रहता था. लोगों को हीरो ही सबसे ज्यादा पसंद थे और वह ही सफलता के पात्र थे. लेकिन अब मैंने अपने दम पर सफलता हासिल की. वहीं अब मेरा अगला लक्ष्य है कि, 50 वर्ष की उम्र तक मैं देश के सबसे अमीर (Kangana want to be richest perosn) लोगों में से एक बन जाऊं.