Photo: पुलिस का आया बुलावा..! मुंबई के खार थाने पहुंची कंगना, लोगों के मन में आये कई सवाल..

बॉलीवुड की पं’गा गर्ल कंगना रनौत एक बार फिर पुलिस स्टेशन के बाहर नजर आईं. देखते ही देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उनके फैन्स हैरान रह गए. हर कोई सोच रहा कि, अचानक अब कंगना पुलिस स्टेशन क्यों पहुंची है. तो हम आपको बता दें कि, कंगना पर अलग-अलग मामलों को लेकर केस दर्ज हुए हैं.

इनमे से एक मामले को लेकर अब अभिनेत्री मुंबई के खार पुलिस थाने अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. इस दौरान भारी संख्या में उनके साथ सुरक्षा कर्मी थे.

आजादी वाले बयान पर माफी मांगने को तैयार हुईं कंगना
IC: Google

तो उधर मीडिया कर्मियों का जमा’व’ड़ा भी लगा हुआ था. कंगना की कार जैसे ही थाने के बाहर पहुंची तो पत्रकारों ने उनको घे’र लिया और माइक लगाकार कई सवाल दा’गे. लेकिन कंगना बिना जवाब दिए आगे बढ़ गई.

सोशल मीडिया पर कंगना की फोटो और वीडियो सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हर कोई इसको लेकर अपने अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहा है.

कंगना बोलीं मुझे मिली जान से मारने की धमकी,

आपको बता दें कि, बीते दिनों जावेद अख्तर ने भी एक पुराने मामले को लेकर उनके खिलाफ वारं’ट जारी करने के लिए कोर्ट में याचिका दी थी. तो इस बीच अब मुंबई पुलिस ने उनको बुलाया है और बयान दर्ज किया जा रहा.

जानकारी के लिए बता दें कि, कंगना खार थाने में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची थीं. मामले है सिख समुदाय पर गलत और अपमा’नजनक टि’प्प’णी करने से जुड़ा हुआ. दरअसल, कंगना के खिलाफ 23 नवंबर को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेताओं समेत ये एफआईआर दर्ज की थी.

उन्होंने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी कि एक्ट्रेस ने सिख समुदाय के लिए इंस्टाग्राम पर विवा’दित पोस्ट किया था और साथ ही उनके लिए ग’लत शब्दों का इस्तेमाल किया था.

इस मामले में कंगना पहले बॉम्बे हाई कोर्ट के पास गई थीं और उन्होंने इस एफआईआर को र’द्द करने की अपील की थी. कोर्ट ने फिर कंगना को इसके लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा था और कंगना भी इसके लिए राजी हो गई थीं. यही वजह है कि कंगना को बुधवार को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था.

कंगना द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट का यह मामला तब का है जब प्रधानमंत्री मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लिया था. तब एक्ट्रेस ने इस मामले पर सोशल मीडिया पोस्ट किया था. उन्होंने पोस्ट कर सिख समुदाय के खिलाफ ग’लत कमेंट कर दिया था.

साथ ही एक्ट्रेस ने गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनके पोस्ट पर काफी विवा’द हुआ. सोशल मीडिया पर आलोचना के साथ ही कई एफआईआर भी दर्ज हुई थीं.

Sirsa file FIR on kangana

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है जिसमें ये अपील की गई है कि कंगना रनौत के सभी सोशल मीडिया अकाउंट और पोस्ट पर सें’सर लगा दिया जाए. उनके किसी भी पोस्ट के सोशल मीडिया पर पोस्ट होने से पहले देखा जाए कि कहीं वो कोई गलत टि’प्प’णी तो नहीं कर रहीं जिसकी वजह से किसी को आहत हो.

अब देखना होगा कि, आखिर कंगना पर क्या कोई बड़ी मुश्किल आने वाली है. या वह इन सब मामलों से जल्द ही नि’जा’त पा लेंगी और अपनी फिल्मों में व्यस्त हो जाएंगी.

Leave a Comment