पंगा गर्ल कंगना इन दिनों चुनावी मैदान में हैं. फ़िल्मी करियर डूबने के बाद अब उन्होंने सियासी सफर चुना है जिसकी पहली परीक्षा उनकी हने वाली है. चुनाव से पहले वह अपने क्षेत्र मंडी में जमकर प्रचार कर रही हैं, भाजपा कार्यकर्ताओं का साथ लेकर व जनता के बीच जा रही और लोगों से मिल रही हैं. लेकिन अब उनकी यह चुनाव पहली ही बार में मुश्किल में आ गया है, क्योंकि कांग्रेस ने उनके सामने सबसे दिग्गज नेता उतार दिया है.
कंगना का होगा विक्रमादित्य से सामना
जी हां हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट अब हॉट सीट बनी हुई है. देश भर के लोगों की नजरें इस सीट के नतीजों पर भी रहेंगी. लेकिन उधर हिमाचल की जनता अभी से मान गई है की अब कंगना किहार हो सकती है. इसकी वजह है उनके सामने अब कांग्रेस ने अपने सबसे पॉपुलर और हिमाचल के युवाओं की शान विक्रमादित्य सिंह को उतार दिया है.
बता दें, अब चुनाव बहुत मजेदार हो गया है. देखना होगा लोकल, लोग और भाजपा के कार्यकर्त्ता कंगना का कितना साथ दे पाते हैं. उधर विक्रमादित्य के साथ पूरा जनसैलाब नजर आ रहा है, वो वैसे भी पूर्व सीएम के बेटे हैं और सब कम उम्र के युवा नेताओं में से एक हैं जिनकी सादगी और जनता के प्रति सेवा भाव उन्हें अलग बनाता है. अब देखना होगा 34 साल के विक्रमाद्त्य के सामने 37 की कंगना क्या अपना चुनावी सफर हार के साथ शुरू करेंगी या जीतकर.
The kind of language Kangana Ranaut is using has never been used on the holy land of Himachal Pradesh. She should talk on issues, where was she when our state faced the biggest natural disaster?
Whether she eats beef in Mumbai or not, the people of Himachal don’t care.… pic.twitter.com/fjaHYFwinD
— Shantanu (@shaandelhite) April 11, 2024
कंगना अपने बयानों से विवादों में घिर हैं
उधर कंगना को जबसे चुनाव में भाजपा ने उतारा है वह सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना का सामना कर रही हैं. कभी उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं, तो कभी उनका बीफ वाला ट्वीट जिसको लेकर लोग उनकी जमकर फजीहत कर रहे. यही नहीं वह चुनावी सभा में बह उटपटांग भाषण देकर विवादों में आ गई हैं. बीफ वाले मुद्दे को लेकर विक्रमादित्य उनपर जमकर हमलावर भी हैं.