बॉलीवुड में काम करेंगे? सवाल सुनकर Kantara Actor ऋषभ ने जो कहा वह हर तरफ वायरल हो गया, सुने आप भी

साल 2022 जहां कई बड़े स्टार्स और एक्टर के लिए बेहद खराब साबित हुआ. तो उधर कई नए एक्टर और छोटे स्टार के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया. इस कड़ी में एक नाम (Kantara Actor) वो भी है जिनकी फिल्म हाल में रिलीज हुई थी और आज दुनिया भर में धूम मचा रही है. जी हां हम बात कर रहे हैं कांतारा फिल्म के एक्टर ऋषभ शेट्टी की जिन्होंने देश भर के दर्शकों का दिल जीत लिया. यही नहीं फिल्म को वर्ल्डवाइड भी काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला.

ऐसे में अब ऋषभ (Kantara Actor) जिन्होंने पहली बार Pan इण्डिया फिल्म के जरिये देश भर के दर्शकों के सामने आये. वह अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हर तरफ ऋषभ की फिल्म और उनकी शानदार एक्टिंग की चर्चा हो रही है. कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता ने देश दुनिया के दर्शकों का दिल जीता है.

Kantara Actor on Working in Bollywood

जानकारी के लिए बता दे कि, ऋषभ एक अभिनेता के साथ ही निर्देशक और राईटर भी हैं. कांतारा फिल्म को ऋषभ ने खुद ही डायरेक्ट भी किया है. ऐसे में अब आप ऋषभ के टैलेंट का अंदाजा लगा सकते हैं कि वह एक उम्दा अभिनेता ही नहीं बल्कि सफल निर्देशक भी हैं.

तो इसी बीच एक कार्यक्रम में उनसे दूसरी भाषा की फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया. साथ ही फिल्म से जुड़े अन्य सवाल किये गए जिसपर अभिनेता ने खुलकर अपनी बात रखी. दरअसल यह कार्यक्रम टाइम्स नाउ समिट के दौरान का है जिसमे ऋषभ (Kantara Actor) शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्मों के फ्यूचर पर बात करते हुए कहा- “कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे एक एक्टर, राइटर और डायरेक्टर बनने के लिए स्टेज दिया.

Rishabh shetty on hindi cinema

ऋषभ (Kantara Actor Rishabh) आगे कहते हैं- आज मैं जिस मुकाम पर हूं और मेरी फिल्म कांतारा को इतनी सराहना मिल रही है वो सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही है. अगर मेरी कन्नड़ फिल्मों को हिंदी या किसी दूसरे क्षेत्र का ऑडियंस पसंद करता है तो मैं अपनी फिल्मों का डब वर्जन भी जरूर लाऊंगा. अभिनेता कहते हैं- आज सिनेमा में कोई लैंग्वेज बैरियर नहीं है, कन्नड सिनेमा मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां काम करते रहूंगा.’ बता दें कि ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 30 सिंतबर को रिलीज हुई थी.

आज कल की फिल्में जो रिलीज के दो सप्ताह बाद ही फ्लॉप हो जा रही हैं वहीं कांतारा (Kantara Box Office) लगभग दो महीने से नॉन-स्टॉप कमाई किए जा रही है. हालांकि रिलीज के शुरुआती दिनों में फिल्म की कमाई काफी स्लो थी लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी. बता दें कि मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी कांतारा ने पूरी दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग दो महीने होने को है लेकिन फिल्म की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

Leave a Comment