इन दिनों एक फिल्म काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. यह फिल्म है कश्मीर फाइल्स जोकि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज बना हुआ है और लोग इसकी जमकर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन इसका कई जगह विरोध भी देखने को मिला.
इसी बीच निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि कपिल ने उनकी फिल्म को अपने शो में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है.
अब इस पूरे मामले में कपिल शर्मा का बयान आया है. उन्होंने ट्वीट करके विवेक के सभी आरोपों को खा’रिज कर दिया है. अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर विवेक के आरोप पर कपिल ने क्या कहा है. तो आइये आपको बताते हैं.
गौरतलब है कि, जब भी किसी स्टार की कोई फिल्म आती है तो वह चाहता है कि कपिल के शो में इसका प्रमोशन हो जाए. अक्षय से लेकर सलमान और आमिर से लेकर शाहरुख़ तक सभी बड़े स्टार्स इस शो पर फिल्म प्रमोट करने आते हैं.
इसके पीछे की वजह है कपिल के शो की फैन फ़ॉलोविन, जोकि बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक है. ऐसे में जब भी इस शो पर प्रमोशन के लिए सितारे जाते हैं तो कपिल के साथ खूब मस्ती मजाक होता देखने को मिलता है.
लेकिन हाल ही में ‘कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक कपिल शर्मा पर आरोप लगाया था कि, उनकी फिल्म प्रमोट करने से मना कर दिया। इसके बाद से लगातार लोग कपिल को टैग कर सवाल पूछ रहे थे.
इसी बीच एक यूजर ने लिखा था- #KashmirFiles को प्रमोट करने से क्यों घब’रा गए कपिल? किस बात का डर था जो #VivekRanjanAgnihotri और उनकी फिल्म की सुप्रतिष्ठित स्टार का’स्ट को अपने शो पर आने का न्योता नहीं दिया?? मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन था भाई, लेकिन आपने मुझे और करोड़ों लोगों को निराश किया है. आपका बाय’कॉ’ट कर रहा हूं।’
यूजर को जवाब देते हुए कपिल ने लिखा ‘यह सच नहीं है राठौर साहब..आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या फायदा.
एक अनुभवी सोशल मीडिया यूजर होने के नाते सुझाव देना चाहता हूं- आज की सोशल मीडिया की दुनिया में कभी भी एकतरफा कहानी पर भरोसा मत कीजिए, धन्यवाद।’
बता दें कि, विवेक ने आरोप लगाते हुए कहा था- कपिल के शो पर कौन जाएगा, इसका फैसला कपिल और प्रोड्यूसर करते हैं. हमारी फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है, शायद इसलिए प्रमोशन करने से इनकार कर दिया गया.
जहां तक बॉलीवुड की बात है मैं यही कहूंगा जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था- वो राजा हैं हम रं’क।’ उनका यह ट्वीट वायरल हुआ था और इसके बाद से लोग कपिल से सवाल कर रहे थे.