कहते हैं न.. हौसले बुलंद और सपने बड़े हों तो एक न एक दिन आपका सपना पूरा हो ही जाता है. हालांकि उसमे समय और मेहनत काफी लगती है, लेकिन आपका हुनर एक दिन दुनिया देखती है. ऐसा ही कुछ उस लड़के के साथ भी हुआ जो आज कॉमेडी की दुनिया का बादशाह कहलाता है, जी हां हम बात कर रहे हैं कपिल शर्मा की जो इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. हर कोई उनकी फिल्म Zwigatoo में निभाए गए किरदार से प्रभावित हो गया है.
कपिल के पिता थे पुलिस कॉन्स्टेबल
आज जो नामा टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है, वह कभी कपड़े की फैक्ट्री में काम किया करता था. पंजाब के अमृतसर में जन्मा यह लड़का कपिल शर्मा उस वक्त साधारण बच्चा था, लेकिन आज उसको दुनिया भर की जनता जानती है.
अपने शानदार ह्यूमर और मजेदार अंदाज से लोगों को लोटपोट कर देने वाले कपिल का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है, उनके पिता पुलिस में कॉन्स्टेबल थे, लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे. वह बचपन में स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही कपड़े की फैक्ट्री में काम करते थे. जिससे वह अपने म्यूजिक सिस्टम और मन पसंद की चीजें खरीद सकें.
Read More: अक्षय 4 बजे उठते हैं या नहीं यह जानने के लिए कपिल रात भर सोये नहीं, सुबह होते ही किया यह काम..
कपिल शर्मा ऐसे बने कॉमेडी के बादशाह
तो कपिल शर्मा को बचपन से ही चुटकुले और लोगों को एंटरटेन करने का मन करता था. वह स्कूल के समय में भी कई ऐसे प्रोग्राम का हिस्सा रहते थे, इसके बाद वह स्कूल के बाद काफी ज्यादा नाटक और ड्रामा करते थे. पंजाब में ही नाट्य क्लब में वह अपनी कला का प्रदर्शन करते थे.
इस दौरान भी उनको मेहनताना 500-800 रुपये मिलने लगा था. ऐसे में उनमे कॉन्फिडेंस काफी अधिक था, इसके बाद वह लाफ्टर चैलेंज में पार्ट लेने पहुंचे लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए., लेकिन बाद में उन्होंने MH 1 शो में शुरू हुए कॉमेडी प्रोग्राम में पार्ट लिया और वह विनर साबित हुए, बस यहीं से उनकी किस्मत चमक गई और उन्हें सोनी टीवी के लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा बनने का मौका मिला और छा गए. छोटे छोटे शो के साथ शुरू हुआ सफर आज कॉमेडी किंग बनकर चल रहा है.