बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज फिल्म मेकर करण जोहर अपने खास अंदाज में शो होस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. उनका शो Koffee With Karan एक बार फिर चर्चा में है. काफी समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब जल्द ही एक बार फिर से यह शुरू होने वाला है.
तो इसी बीच अब खुद करण जोहर ने सारी अटकलों को विराम देते हुए नए सीजन का एलान कर दिया है. इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि, करण इस शो को लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं और वह इसके लिए जाने जाते हैं. अब तक के सीजन काफी शानदार और चर्चा में रहे हैं. ऐसे में अब करण नए सीजन को लेकर काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
इसी बीच अब आखिरकार करण ने अपने नए शो का एलान कर ही दिया. जी हां अब 7वां सीजन आने वाला है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. ये इंतजार अब ख’त्म हो गया है. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले तो वह ट्रो’लिं’ग वाले मैसेज को इग्नोर कर रहे हैं, फिर आखिर में उन्होंने शो की रिलीज डेट भी बता दी.

दरअसल करण ने शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण कहते हैं, ‘मुझे पता है सभी को कॉफी विद करण का बेसब्री से इंतजार है.
वीडियो में आगे दिखता है कि करण जौहर फोन पर कई सेलेब्स के आगे गि’ड़’गि’ड़ा रहे हैं कि शो में आ जाओ. करण कहते हैं, ‘मैं कोई पर्सनल सवाल नहीं करूंगा, दो गिफ्ट हैंपर दूंगा, हमारी पुरानी दोस्ती है शो के लिए ख’त्म कर दोगे क्या, मैं तुम्हें लॉन्च कर दूंगा. कई सारी बातों के बाद आखिर में करण कहते हैं, ‘सभी को छोड़ो मैं ध’मा’का करने वाला हूं.
सभी मुझसे नफ’रत या प्यार कर सकते हैं लेकिन आप कभी कॉफी विद करण से बो’र नहीं हो सकते हैं. 7 जुलाई तो कॉफी विद करण का 7वां सीजन रिलीज हो रहा है.’ जी हां तो Koffee With karan का नया सीजन 7 जुलाई से शुरू हो रहा है जोकि HotStar पर स्ट्रीम होगा. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह टीवी पर भी आएगा या सिर्फ OTT पर ही रहेगा.