बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले करीब 45 साल से राज कर रहे करण जौहर इन दिनों परेशान चल रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा की पिछले तीन चार फिल्म हिट न होने से करण को भारी नुकसान हो चुका है और अब वो इसी भरपाई के लिए कोई शेयरहोल्डर ढूंढ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बड़ी म्यूजिक कम्पनी करण की धर्मा प्रोडक्शन में अब बड़ा स्टेक खरीदने जा रही है.
करण के फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी के स्टेक खरीदेगी यह म्यूजिक कम्पनी?
जी हां, Yodha, ब्रह्मास्त्र, समेत कुछ अन्य फिल्मों और वेब सीरीज में हैवी इंवेस्टंट के बाद अच्छे रिटर्न न आने से करण इन दिनों लॉस में चल रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है की इसी लॉस की वजह से वह पिछले काफी टाइम से एक शेयरहोल्डर ढूंढ रहे थे. अब म्यूजिक कम्पनी सारेगामा करण के धर्मा प्रोडक्शन में काफी बड़ा स्टेक खरीदने वाली है. हालांकि इस डील (Dharma Production or Saregama Deal) को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.
Karan Johar's Dharma Productions is in financial soup. In last 4 years, @DharmaMovies hasn't churned out a single HIT.
Hence, #KaranJohar wants to sell majority stake in Dharma to raise funds for his next films.
Imagine a few FRAUD 'analysts' were calling #Brahmastra &… pic.twitter.com/eNdEs6dX9q
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) October 7, 2024
लेकिन इंडस्ट्री में अब कयासों और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. अगर ऐसा होता है तो यह करण जौहर के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. अब तक जो पिछले 40 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे. वो अब इस कंडीशन में आ गए हैं की भारी नुकसान की भरपाई के लिए अपनी कम्पनी के स्टेक सेल कर रहे हैं. उधर इस खबर के बीच उन्होंने अब यह भी एलान किया की कोई फिल्म का प्रिव्यू या स्क्रीनिंग नहीं करेंगे.