अभिनेता सुशांत राजपूत के निध’न के बाद से उनके फैंस (Sushant Rajput fans) का गु’स्सा बॉलीवुड इंडस्ट्री पर निकल रहा है. उनके फैन्स लगातार मामले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत के फैन्स करण जौहर समेत अन्य लोगों को दोषी बता रहे हैं और लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि, मामले में लगातार आलोचनाओं का सामने कर रहे करण जौहर अब गहरे डिप्रेशन (Karan Johar Health Not Good) में चले गए हैं. करण के दोस्त ने बताया इस समय इनकी हालत बिलकुल ठीक नहीं है और वह किसी से बात नहीं कर रहे.
आलोचनाओं का सामना कर रहे करण तबियत बि’गड़ी
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह के नि’धन के बाद से करण जौहर, एकता कपूर और मेहश भट्ट, सलमान जैसे स्टार्स आलोच’नाओं का सामना कर रहे हैं. लेकिन सुशांत के फैन्स का सबसे अधिक गु’स्सा करण जोहर (Sushant rajput fans Blame karan Johar) पर निकल रहा है और उनपर आरोप है कि, वह नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. इसी बीच अब करण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है और बताया जा रहा है कि, लगातार आलोचना का सामना कर रह करण की तबियत बिगड़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीबी दोस्त ने बताया कि, लगातार आलोचना का समाना कर रहे करण अब खुद गहरे डि’प्रेशन (Karan Johar Health Not Good) में चले गए हैं. \
दिन भर रोते रहते हैं करण जौहर
दोस्त ने करण की हालत का खु’लासा करते हुए बताया है कि वो बिल्कुल टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार अपने प्रति नाराजगी देख करण को बहुत दुख पहुंचा है और वो अंदर से टूट गए हैं। बस रोते रहते (Karan Johar keeps crying on tro’lling) हैं। वो ज्यादा किसी से बात भी नहीं करते हैं। उनकी हालत (Karan Johar Health Not Good) ठीक नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए करण का दोस्त कहता है, वो पहले भी सोशल मीडिया पर ट्रो’ल होते रहते थे और उन्हें लगता था कि अब इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन सुशांत की मौ’त के बाद जिस तरह से उन्हें बु’रा-भला कहा गया उसके बाद वो बुरी तरह टूट गए हैं।