ड्र’ग्स मामले में एनसीबी की जांच का दायरा अब काफी बढ़ चुका है. रिया के जे’ल जाने के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स पर एनसीबी का शि’कं’जा क’सने जा रहा है. दीपिका, सारा, श्रद्धा और रकुल समेत अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. तो वहीं करण जौहर भी एनसीबी के र’डा’र पर आने वाले हैं. करण (Karan johar Open Up on Viral Video) की पार्टी का एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में है. ऐसा कहा जा रहा है कि, इसको लेकर करण से पूछताछ हो सकती है.
लेकिन इससे पहले ही अब करण जौहर ने खुद ही इस पूरे मामला की सच्चाई बता दी है. करण ने अपनी पार्टी के वायरल वीडियो (Karan Johar Party Viral Video) और एनसीबी द्वारा गिर’फ्तार किये गए क्षितिज के धर्मा प्रोडक्शन से कने’क्शन को लेकर भी अपनी चु’प्पी तो’ड़ी है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर करण ने सफाई में क्या कहा है.
पार्टी में फिल्म स्टार्स न’शे में नजर आ रहे थे
जी हां कुछ साल पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसको लेकर काफी हं’गा’मा भी देखने को मिला और करण की जम’कर आलोचना हुई. हाल ही में इस वीडियो को लेकर एक नेता ने इस वीडयो में ड्र’ग्स (Karan Johar Open up on Viral Video) लेने की बात का हवा’ला देते हुए एनसीबी को शिका’यत दी थी.
जिसके बाद कहा जा रहा था कि, अब इस वीडियो को लेकर करण भी एनसीबी के र’डा’र पर आ सकते हैं. तो वहीं अब करण जौहर ने अपने एक लिखित बयान में सफाई देते हए कहा, ‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर 28 जुलाई 2019 को मेरी पार्टी में ड्र’ग्स के से’वन की झू’ठी और भ्रा’म’क जानकारियां चलाई जा रही हैं। मैंने इस पर 2019 में ही अपनी बात स्पष्ट कर दी थी। ये आ’रोप पूरी तरह से ग’लत और निरा’धा’र हैं। पार्टी में किसी ड्र’ग्स का से’वन नहीं हुआ और न ही मैं किसी ड्र’ग्स का कोई समर्थन करता हूं।‘ वहीं अब करण का यह बयान काफी चर्चा में है और इसपर लोगों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहे थे कई बड़े सितारे
तो वहीं आपको बता दें कि, वायरल हो रहे पार्टी के वीडियो में विक्की कौशल, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन सहित बॉलीवुड जगत के कई चेहरे मौजूद नजर आ रहे थे. वीडियो में इन स्टार्स के हा’व भा’व को देखने के बाद ऐसी अट’कलें लगाई गई थीं कि पार्टी में ड्र’ग्स का से’वन किया जा रहा था। हाल ही में रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एनसीबी के र’डा’र पर करण जौहर की पार्टी का यह वीडियो है और मामले में पूछताछ के लिए करण जौहर को समन भेजा जा सकता है। इसके अलावा शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शन के दो कर्मचारियों से पूछताछ का मामला भी सामने आया।
धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारियों को लेकर करण का जवाब
आज एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक पुराने स्टाफ को गिर’फ्तार किया है. तो वहीं क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा नाम के धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारियों से एनसीबी की पूछताछ को लेकर जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा, ‘मैं निजी तौर पर इन लोगों को नहीं जानता और न ही ये लोग मेरे करीबी सहयोगी हैं। ये लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या करते हैं उससे मेरा और धर्मा प्रोडक्शन का कोई सं’बं’ध नहीं है।’
करण जौहर ने अपने बयान में यह भी कहा है कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के कर्मचारी नहीं हैं और एक प्रोजेक्ट के लिए कुछ समय के लिए प्रोडक्शन हाउस से जुड़े थे। इसके अलावा क्षितिज के भी कुछ निश्चित प्रोजेक्ट के लिए धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ने की बात कही है।
धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व प्रोड्यूसर को एनसीबी ने किया गिर’फ्तार
जी हां एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण, सारा अली और श्रद्धा कपूर से पिछले कई घं’टों से पूछताछ जारी है. तो इसी बीच अब करण जौहर की मु’श्कि’लें बढ़ाने वाली खबर सामने आ गई है. दरअसल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी को क्षितिज प्रसाद के पास से हशी’श और एमडीएमए बरा’मद हुआ है। बताया जा रहा है कि क्षितिज ने एनसीबी की पूछताछ में कुछ बड़े नामों का खुलासा किया है। साउथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल ड्र’ग पे’ड’लर अंकुश अनरेजा से हुई पूछताछ में उसने बताया कि बॉलिवुड सिलेब्स के साथ लिं’क बनाने में क्षितिज प्रसाद ही उसकी मदद करता था।
ऐसे में एनसीबी को जांच में अंकुश अनरेजा, अनुज केशवानी और करमजीत सिंह जैसे ड्र’ग पे’ड’लर के साथ क्षितिज की चै’ट्स भी मिली हैं जिसमें वह ड्र’ग्स की डि’मां’ड कर रहा है। वहीं अब इस खुलासे और का;र्रवा’ई के बाद से करण जौहर की मु’श्कि’लें भी बढ़ती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग करण को ट्रो’ल करने लगे हैं.