मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल फिर से चर्चा में है. यह फेस्टिवल मेलबर्न में चल रहा है और इसमें हिंदी सिनेमा के कई बड़े बड़े दग्गज वहां पहुंचेंगे. तो इससे पहले बॉलीवुड के दो दिग्गज लोगों को ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट में स्पीच देने और अड्रेस करने का इन्वाइट आया है. यह दो नाम करण जौहर और रानी मुखर्जी हैं. आइये बताते हैं आपको पूरी डिटेल.
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल कब तक चलेगा?
ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल मेलर्बन फिल्म फेस्टिवल 8 तारीख से शुरू हो चुका है. यह 25 अगस्त तक चलेगा और इससे पहले वहां बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुँच रहे हैं. इसी कड़ी में अब फिल्म फेस्टिवल (Melbourne Film Festival 2024) के बीच करण जौहर और रानी मुखर्जी को ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट में एड्रेस करने के लिए इन्वाइट किया गया है.
KARAN JOHAR, RANI MUKERJI TO ADDRESS AUSTRALIAN PARLIAMENT… #KaranJohar and #RaniMukerji have been invited to address the #Australian parliament ahead of the Indian Film Festival of Melbourne [#IFFM].
They will deliver a keynote speech representing the #Indian film industry,… pic.twitter.com/E8CvEVm5vx
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2024
आपको बता दें, यह फिल्म फेस्टिवल वर्ल्ड के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है. इसमें बॉलीवुड के भी कई स्टार्स शामिल होंगे. वहीं इवेंट के दौरान कई फिल्मों का प्रीमियर भी होगा. तो उदाहर ऑस्ट्रेलिया सरकार की तरफ से दिग्गज प्रोड्यसर करण जौहर और यशराज फिल्म की मालकिन और आदित्य चोपड़ा की वाइफ रानी मुखर्जी को भी इसमें बुलाया गया है. यह दोनों लोग पर्लियामेंट में फिल्म से जुड़े सेशन को अड्रेस करेंगे,. इसके बाद फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे.