बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह’ आने वाली है जिसको लेकर वह ख़बरों में बनी हुई हैं. तो वहीं उधर वह एक और वजह से भी काफी सुर्ख़ियों में हैं जिसको लेकर अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. जाहिर है कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं जिसमे यह दावा किया जा रहा था कि, वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं.
यह खबर सामने आने के बाद हर तरफ वायरल हो रही थी और लोग करीना की आलोचना कर रहे थे. इसके बाद बेबो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये आलोचकों को जवाब दिया था.
वही अब एक बार फिर करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसपर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोग अपना काम करें और यह मुझपर छोड़ दें. यही नहीं उन्होंने एक ऐसी बात भी कह दी जो हर अब चर्चा में है. आपको बता दें कि करीना लंबे समय बाद आमिर खान के साथ एक बार फिर से फिल्म में नजर आने वाली हैं.
इस फिल्म को लेकर आमिर खान जोर शो’र से प्रमोशन में लगे हैं. अलग-अलग शहरों में जाकर और इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. यही नहीं साउथ स्टार्स को अपने साथ लेकर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे. तो इधर करीना अभी प्रमोशन में नजर नहीं आ रही हैं.
लेकिन वह अपनी फैमली को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, अभी करीना के दो बेटे हैं एक तैमूर और दूसरे हैं जे’ह और दोनों ही बेहद क्यूट हैं. तैमूर तो अब 5 साल के हो गए हैं लेकिन वह अक्सर अपने न’ट’ख’ट अंदाज और क्यूट लुक्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. लेकिन कुछ समय पहले अब ऐसी खबरें सामने आई कि अब करीना तीसरी बार मां बनने वाली हैं.
उनकी कुछ फोटोज भी काफी वायरल हुई जिसमे बेबी बं’प नजर आ रहा था. ऐसे में अब इस फोटो और चर्चाओं पर करीना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू खुलासा किया है. उन्होंने कहा, “वो फोटो मा’र्फ की गई थी. मेरा पेट प्रे’ग्नें’सी जैसा दिख रहा था, मैं फोटो देखकर दं’ग रह गई थी.
वह आगे कहती हैं- मैं 40 दिन की लंबी छुट्टियों पर थी और मुझे नहीं पता है कि मैंने कितने पिज्जा खाए होंगे. बस यही बात थी. मुझे अपने बढ़े हुए वजन के लिए खुद को समझाना पड़ा और मैंने खुद को बोला चि’ल, हम भी इंसान हैं” महिलाओं के बढ़े हुए वजन को लेकर इस तरह की बात करना बेहद गलत है.
वह कहती हैं-, “क्या मतलब है आपका कि वो प्रेग्नेंट है क्या? क्या उसे एक और बच्चा होने वाला है? आपको क्या लगता है कि मैं म’शी’न हूं? मुझे बच्चा करना है या नहीं, ये चॉइस मेरे ऊपर छोड़ दो न.’ यही नहीं करीना ने आगे कहा, ‘यही वजह है कि मैंने इंस्टा पर लिखा- सुनो यार हम भी इंसान हैं, आज के समय में मैं एक्टर हूं और सबसे ज्यादा सच बोलने वाली भी, मैं जब सबसे ज्यादा मो’टी थी तब भी मैंने काम किया.
उस वक्त भी जब मैं 8 महीने की प्रेग्नेंट थी. मैं उनमें से हूं जो कुछ भी नहीं छि’पा’ती ना ही यह कहती कि मैं परफेक्ट हूं।’ अब करीना का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर देते नजर आ रहे.