रणबीर कपूर की एनीमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाये थे. बॉक्स ऑफिस वाला रिकॉर्ड तो एक ही फिल्म तोड़ पाई हैं. लेकिन अब ओटीटी पर करीना की एक छोटी सी फिल्म ने एनिमल के साथ रितिक की फाइटर का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. आइये आपको बताते हैं फिल्म को कितने करोड़ लोगों ने देख लिया जो इतना बड़ा रिकॉर्ड बन गया.
Crew Movie Vs Animal Vs Fighter नेटफ्लिक्स व्यूरशिप कितनी है?
आपको बता दें, रणबीर की एनीमल, रितिक की फाइटर और करीना की क्रू समेत कुछ दिलचस्प फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम हुई हैं. इसमें किरण राव की लापता लेडीज और अजय देवगन की शैतान फिल्म भी शामिल है. इन सब फिल्म को काफी शानदार व्यूज हासिल हुए हैं. लेकिन अब करीना की फिल्म क्रू (Crew Movie Netflix Views Record) ने 17. 9 मिलियन व्यूज के साथ नंबर पर आ गई है.
Most Viewed Indian Films on Netflix (2024)
1. #Crew 17.9M
2. #LaapataaLadies 17.1M
3. #Maharaja 15.5M ✅🔥
4. #Shaitaan 14.8M
5. #Fighter 14M
6. #Animal 13.6M
7. #Maharaj 11.6M
8. #Dunki 10.8M
9. #Bhakshak 10.4M
10. #BadeMiyanChoteMiyan 9.6MNote: Based on Global Top Ten…
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) August 7, 2024
वहीं दूसरे नंबर पर किरण राव की लापता लेडीज है जिसे 17. 1 मिलियन व्यूज हासिल हुए हैं. इसके बाद विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप Maharaja शामिल है जिसे 15. 5 मिलियन यानी करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखा है. वहीं एनिमल को 13.6 मिलियन और फाइटर को 14 मिलियन यानि 1 करोड़ चालीस लाख लोगों ने देखा है. इस लिस्ट (Top 5 Hindi Movies Netflix Viewership) में शाहरुख़ की डंकी भी शामिल है जिसे करीब 10 मिलियन व्यूज मिले हैं.