बेबो करीना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ वह फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं. हाल ही में करीना ने अपना एक्सपीरयंस भी शेयर किया था कि, वह कैसे इस दौरान भी काम कर लेती हैं. साथ ही उन्होंने (kareena Praise Hubby Saif) अपने पति सैफ की जम’कर तारीफ़ की थी. करीना कपूर अपने पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बहुत गर्व करती हैं।
एक्ट्रेस मानती हैं कि सैफ अली खान के जैसा कोई दूसरा नहीं है। 25 साल तक इंडस्ट्री में रहने के बाद सैफ अली खान ने अपने करियर को जिस तरह से मोड़ दिया, इसे लेकर उनकी सभी तारीफ करते हैं।
मेरे सैफ जैसा कोई नहीं
करीना कपूर (kareena Praise Hubby saif) इसी को लेकर कहती हैं कि सैफ अली खान एक बहादुर अभिनेता है। सैकड़ों सुपरस्टार होंगे लेकिन सैफ अली खान जैसा कभी कोई नहीं होगा। वह अलग तरह से सोचते हैं, उनकी पसंद अलग है।
एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में सैफ अली खान के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया, ‘कमर्शियल फिल्मों में 25 साल काम करने के बाद सैफ अली खान ने इसे से’क्रे’ड गेम्स में बदल दिया। इसके बाद इंडिया में ग्लोबल प्लेटफॉर्म का ट्रेंड चलना शुरू हो गया’ वहीं अपने बारे में करीना कपूर ने कहा कि मुझे ऐसा कुछ नहीं मिला है और मुझे अब दिलचस्पी नहीं होगी।
जल्द अब दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं
सैफ अली खान और करीना कपूर (Saif Ali or kareena) जल्द अब दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं। सैफ की तरह प्रोडक्शन में उतरने की किसी योजना के बारे में पूछे जाने पर करीना कपूर ने बेहद शानदार जवाब दिया। बेबो ने कहा कि पहले से ही उनका खुद का एक तैमूर है।
करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को आठ साल पूरे हो चुके हैं। कपल 16 अक्टूबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधा था। साल 2016 में दोनों बेटे तैमूर अली खान के पेरेंट्स बने। आपको बता दें, फिलहाल करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह च’ड्ढा की शू’टिंग में बिजी हैं। करीना ने आमिर खान के साथ वाली इस फिल्म का दिल्ली शू’टिंग शेड्यूल पूरा लिया है।
दूसरी प्रेग्नेंसी अनप्लांड थी
करीना कपूर हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शू’टिंग पूरी कर मुंबई लौटी हैं। करीना ने अब अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और बताया कि यह किस तरह पिछली प्रेग्नेंसी से अलग है। करीना ने कहा कि इस प्रेग्नेंसी में नई बात यह है कि वो उनका कोई प्लान नहीं है कि, वो क्या करना चाहती हैं। करीना ने कहा कि शू’टिंग उनका हिस्सा है और वो काम कर रही हैं।
प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर कैसा था सैफ का रिएक्शन
करीना कपूर खान से पूछा गया कि जब उन्होंने अपने पति और एक्टर सैफ अली खान को प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका क्या रिएक्शन (kareena reveal about saif Reaction) था? करीना ने कहा, ‘यह खबर सुनकर सैफ बहुत नॉर्मल और रि’लै’क्स्ड थे। वो बहुत खुश थे। यह प्रेग्नेंसी प्लान्ड नहीं थी और हम दोनों इसका जश्न मनाना चाहते थे। हम दोनों साथ में इस प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रहे हैं।’