कार्तिक आर्यन की इस साल पहली फिल्म आई जिसको लेकर वह काफी एक्साइटेड थे. फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी ज्यादा मेहनत भी की. लेकिन चंदू चैम्पियन बनकर कार्तिक उतना धमाल नहीं मचा पा रहे. या यूँ कहें की दर्शक और फैंस कार्तिक को इस रोल में देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड नहीं हैं. इस बात का रिस्पॉन्स फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ दिख रहा है.
पांचवे दिन चंदू चैम्पियन के कलेक्शन में आई बड़ी गिरावट
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ का शोर रिलीज से पहले जितना दिख रहा था. वह अब रिलीज के बाद नजर नहीं आ रहा है. स्पोर्ट्स और एथलीट बने कार्तिक को इस नए अंदाज में देखने के लिए फैंस में ज्यादा एक्साइटमेंट नहीं नजर आ रही है. फिल्म (Chandu Champion Box Office 5 Days) की धीमी शरुआत के बाद मनडे और ट्यूसडे को भी फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है.
#ChanduChampion manages decent hold on Tuesday. It could easily have dropped around 50% when compared to Friday but it hasn’t, and that reflects good stability in days to come.
Friday – 5.40 crores
Saturday – 7.70 crores
Sunday – 11.01 crores
Monday – 6.01 crores
Tuesday – 3.60…— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) June 19, 2024
मंडे को बकरीद की छुट्टी के बाद भी फिल्म का बिजनेस बहुत ज्यादा नहीं हुआ था. तो वहीं ट्यूसडे को तो कलेक्शन गिरकर 3.30 करोड़ रह गया. इस तरह से फिल्म का कुल पांच दिन का बॉक्स ऑफिस महज 33 करोड़ ही हो पाया है. फिल्म का बजट करीब 85 करोड़ (Chandu Champion Budget) बताया जा रहा है. इस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी नुक्सान का सामना कर रही है. हालांकि डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से प्रोड्यसर को प्रॉफिट हो चुका है. देखना होगा चंदू चैम्पियन का कलेक्शन कितना हो पाता है.