इन दिनों सिनेमा घरो में धू’म मचा रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन को हर तरफ से तारीफ मिल रही है. उन्होंने वो कर दिखाया है जो बड़े बड़े स्टार नहीं कर पा रहे हैं. एक तरफ कई बड़े बॉलीवुड स्टार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही हैं. तो इधर कार्तिक का जलवा अभी तक कायम है. ऐसे में उनपर तारीफों की बारिश हो रही है.
लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो उनसे तारीफ करने के लिए पैसे मांग रहे हैं. जी हां यह सुनकर आप हैरान होंगे लेकिन यह खुद कार्तिक ने बताया है.

दरअसल यह बात हुई है सोशल मीडिया पर जहां कार्तिक फैन्स के साथ बातचीत करने के लिए #AskKartik सेशन कर रहे थे. इसी बीच एक युवक ने मजेदार प्रतिक्रिया दी जो अब वायरल हो रही है.
गौरतलब है कि, कार्तिक आर्यन इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं. बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों को मा’त देते हुए उन्होंने जलवा बिखेर दिया है. फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 अब 150 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन कर आगे बढ़ती जा रही है. वहीं कई बड़ी फिल्में 50 तक भी बड़ी मुश्किल से पहुंच पाई हैं.

कार्तिक यंग जनरेशन के सबसे पॉपुलर स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोविंग बच्चे से लेकर बड़ों तक है. दिलचस्प बात यह है कि अपर सफलता के बाद भी कार्तिक अभी भी फिल्म का प्रोमोशन करते नजर आ रहे हैं. साथ ही अपने फैन्स के साथ हर पल जुड़े रहने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में अब वह #AskKartik कर रहे.
ट्विटर पर कार्तिक ने यह ट्रेंड शुरू किया और अपने फैन्स के साथ बातचीत करने के लिए सवालों के जवाब दिए. कई फैन्स ने कार्तिक से अलग-अलग सवाल किये.
कोई शादी को लेकर पूछता नजर आया, तो कोई उनकी फिल्म की सफलता पर उन्हें बधाई दे रहा था. तारीफों के बीच एक युवक ऐसा भी आया जिसने कार्तिक से उनकी तारीफ़ करने के लिए पैसे मांग लिए. वहीं एक ने पूछा- फिल्म के 100 करोड़ होने पर सबसे पहले क्या किया था. इसपर कार्तिक जवाब देते हैं मंदिर गया था.
यह पढ़कर लोग भी मजेदार प्रतिक्रिया देते नजर आये, तो वहीं कार्तिक भी हरफनमौला हैं वह भी भला कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी मजेदार जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी. लेकिन अब यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है.
दरअसल युवक ने #AskKartik पर ट्वीट करते हुए लिखा- अगर आप मुझे 500 रुपये दोगे तो मैं तारीफ करूंगा। यह पढ़कर कार्तिक हँसे और उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा- पेटीएम करूं, या फिर गूगल पे.
इसके कुछ देर बाद फिर से युवक ने लिखा- आपने पैसे भेजे नहीं.. तो कार्तिक ने फिर जवाब देते हुए कहा- भाई तूने तारीफ भी तो नहीं की. इसी तरह से यह सेशन चल रहा है और कार्तिक फैन्स के साथ जुड़े और उनके सवालों का जवाब दिया.