ग्वालियर से निकल मुंबई पहुंचे कार्तिक और बन गए स्टार, 10 साल में दी 6 सुपरहिट फिल्में..

यंग जनरेशन के सबसे पॉपुलर और लड़कियों के दिलों की धड़कन बन चुके अभिनेता कार्तिक इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को रिलीज होने जा रही है. इसको लेकर हर तरफ दर्शक बेताब हैं और बेसब्री से रिलीज का इन्तजार कर रहे हैं.

तो वहीं कार्तिक भी अपनी को स्टार कियारा के साथ प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है आज इतने पॉपुलर हो चुके कार्तिक एक साधारण परिवार से आते हैं.

kartik aryan Filmy Journey

कार्तिक का कोई फ़िल्मी बैकग्रॉउंड नहीं है और वह घर से बिना बताये मुंबई एक्टर बनने के सपना लिए चले आये थे. इसके बाद अपनी मेहनत के दम पर 3 साल बाद एक फिल्म मिली और फिर पीछे नहीं मुड़े न रुके.

जी हां बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्यक का जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था. साल 2011 में उन्होंने पहली बार फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया जो आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं.

Kartik aryan Box Office records

कार्तिक ने अपनी एक्टिंग का लोहा तभी मनवा दिया था और बता दिया था कि वो बॉलीवुड में लंबी पारी खेलेंगे.

आज भले ही उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक कभी इंजीनियरिंग करने के लिए अपने घर से निकले थे और पहुंच गए फिल्म इंडस्ट्री.

डॉक्टर के बेटे हैं कार्तिक आर्यन

kartik aryan Family

बात करें कार्तिक के परिवार की तो उनके पिता एक डॉक्टर हैं और मम्मी हॉउस वाईफ. कार्तिक की एक बहन भी हैं जो पढ़ाई कर रही हैं.

कार्तिक के पुरे परिवार में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर दूर तक नहीं जुड़ा है. ऐसे में वह घर पर किसी को भी अपने सपने एक्टर बनने के बारे में नहीं बताते थे.

घर में बिना बताये एक्टर बनने का सपना लिए आये थे मुंबई

Kartik aryan success story

कार्तिक के माता पिता चाहते थे कि वह एक डॉक्टर या इंजीनियर बने. इसीलिए कार्तिक घर से इंजीनियरंग करने की बात कहकर कॉलेज में एडमिशन लिए. किस्मत से उन्हें मुंबई का ही कॉलेज मिला जहां से उन्हें अपनी मंजिल करीब दिखने लगी.

कार्तिक को फिल्में पाने के लिए कई साल तक ऑडिशन देना पड़ा था. वह घर से बिना बताये एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई पहुंचे थे.

Kartik aryan Dy patil college photo

इंजीनियरंग करने मुंबई के DY पाटिल कॉलेज में लिया एडमिशन

यहां पहुंचने के बाद उन्हें DY पाटिल कॉलेज में एडमिशन मिल गया. कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही कार्तिक रोजाना अलग-अलग शहरों में जाकर ऑडिशन दिया करते थे.

अभिनेता ने अपने कई इंटरव्यू में बताया कि ग्वालियर से निकलकर मुंबई आने और फिर फ़िल्मी सफर शुरू करने तक की जर्नी बहुत संघर्ष वाली रही है.

बिना किसी जुगाड़ के बनाया स्टारडम

Kartik aryan Car collection

वह कहते हैं मेरा कोई यहां नहीं था और न ही फिल्म इंडस्ट्री में किसी से पहचान थी. ऐसे में फिल्में पाना बहुत मुश्किल काम था. लेकिन कर्तिक कहते हैं उन्हें अपने ऊपर काफी विश्वास था इसलिए वह लगातार लगे रहे.

बता दें कि, कार्तिक आर्यन एक्टर बनने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने नवी मुंबई के DY कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन कार्तिक के अंदर एक्टर बनने का जुनून था और यही वजह रही कि कॉलेज के टाइम पर ही उन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी.

kartik aryan audition Days look

पढाई के साथ ही ऑडिशन देते थे कार्तिक

पढ़ाई के दौरान ही कार्तिक ऑडिशन के लिए जाने लगे थे. वो एक्टर बनने का सपना लेकर ही मुंबई आए थे और इंजीनियरिंग करते हुए ही वहां कई स्टूडियो के चक्कर भी लगाते थे.

कई जगह जा जाकर ऑडिशन देते और देखते ही लोग उनको रिजेक्ट कर देते. लेकिन फिर भी कार्तिक मायूस नहीं होते थे और अगले दिन फिर किसी ऑडिशन वाली जगह पहुंच जाते थे.

Kartik Aryan Debut Movie look

पहली ही फिल्म से मिल गई थी पॉपुलेरिटी

इसके बाद साल 2011 में एक्टिंग का मौका मिला और उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म में अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाय.

पहली ही फिल्म से कार्तिक दर्शको और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों की नज़रों में आ गए. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी शानदार काम किया.

kartik Aryan Swagg

10 साल के फिल्मी करियर में कार्तिक ने 10 फिल्में की

महज 10 साल के फिल्मी करियर में कार्तिक ने 10 फिल्में की हैं जिनमे 7 तो काफी बड़ी सुपरहिट साबित रही. साल 2018 में आई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ कार्तिक आर्यन के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई और वह इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम और स्टार बन गए.

kartik aryan Top Movies

बात करें कार्तिक की फिल्मों की तो ‘प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुक्का छुप्पी, पति पत्नी और वो’ ध’मा’का’ सबसे बड़ी हि’ट फ़िल्में हैं.

कार्तिक की अपकमिंग फिल्में

Kartik in Allu arjun movie remake

इसके अलावा कार्तिक ने सारा अली के साथ ‘लव आजकल’ में भी काम किया है. अब उनकी आने वली फिल्मों में भूल भुलैया, फ्रेडी, साउथ की रीमेक समेत कुछ बड़ी फ़िल्में शामिल हैं. यानी कार्तिक का आगे का करियर भी शानदार होने वाला है.

Leave a Comment