अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज तांडव का विरोध अब काफी तेज होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बैन की मांग तेज होने के साथ ही अब लोग इसके खिलाफ सड़क पर भी उतर आये हैं. वहीं खबर है कि, सीरीज पर बैन की मांग तेज होता देख सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम से सफाई भी मांगी है. वहीं काशी के संत समाज (Kashi Sant samajh angry on tandav series) ने भी इस वेब सीरीज का विरोध जताया है और सीएम योगी को पत्र भी लिखा है.
दरअसल सीरीज के मेकर्स पर आरोप है कि, उन्होंने प्रभु श्री राम और भगवान शिव का अप’मान किया है और गलत दृश्य दिखाए गए हैं. इसकी वजह से बाद लोगों का गुस्सा फिल्म के कलाकारों के खिलाफ भी निकल रहा है और अब लोगों ने पुत’ला ज’लाकर अपना विरोध जताया है. संतों ने बीते दिन योगी सरकार को पत्र लिखकर सीरीज पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है.
तां’डव के खिलाफ संतों ने खोला मोर्चा
इस वेब शो में दिखाए गए इस सीन को लेकर वि’रोध काफी ज्यादा बढ़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में काशी (Kashi Sant samajh angry on tandav series) में फिल्मी कलाकारों के खिलाफ बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया. साथ ही साथ तत्काल इस पर कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा गया. साथ ही जल्द से जल्द इसपर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. यही नहीं अब हर तरफ इस सीरीज को लेकर विरोध हो रहा है और लोगों ने मेकर्स पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
फिल्म के इस सीन को लेकर रविदास घाट स्थित गिताम्बा तीर्थ एक मठ में संतों ने एक बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सीन को हटाने के लिए वह मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखेंगे. साथ ही कहा गया कि, अगर मेकर्स नहीं मानेंगे तो इनके खिलाफ आंदोलन करेंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर अब इसपर मेकर्स क्या फैसला लेते हैं और क्या प्रतिक्रिया उनकी सामने आती है.
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने फूं’का सैफ का पुतला
जाहिर है तांडव वेब सिरीज में हिन्दू देवी-देवतओं का अप’मान करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दृश्यों से गुस्साए हिन्दु युवा वाहिंनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को तांडव के निर्देशक एवं अभिनेता सैफ अली खान का पुत’ला दह’न किया। उन्होंने तांडव वेब सीरीज के प्रसारण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही कहा कि, हिन्दुओं की भावनाओं को ठे’स पहुंचाने वाली तांडव पर रोक नहीं लगाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
वक्ताओं ने अपने रो’ष का इजहार करते हुए कहा कि हिन्दुओं की भावनाओं को बार-बार ठे’स पहुंचाया जा रहा है जो सुनियोजित तरीके से सा’जिश के तहत किया जा रहा है जिसे अब बर्दा’श्त नहीं किया जाएगा। आहत लोगों ने सैफ अली अभिनीत फिल्मों का भी बहि’ष्कार करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता के विरूद्ध आपरा’धिक मुक’दमा दर्ज कराने की मांग की।
विवा’द बढ़ता देख सैफ के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि, तांडव सीरीज में दिखाए गए सीन को लेकर काफी अधिक विवा’द देखने को मिल रहा है. वहीं मामले में कई राजनीतिक पार्टियां भी कूद गई हैं और उन्होंने सीरीज को बैन करने की मांग कर दी है. इस संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी पत्र लिखा गया है. मामले के तूल पकड़ते ही इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने वाले सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया है और उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ मुंबई के बांद्रा इलाके में फार्च्यून हाइट्स नाम के अपार्टमेंट में रहते हैं. वहीं इसके बिलकुल सामने उन्होंने नया घर भी ख़रीदा है जहां अब सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.
कपिल मिश्रा ने भी खोला मोर्चा, कहा तुरंत हो बैन
कपिल मिश्रा ने सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि, यह सीरीज जह’र से भरी हुई है, इसमें पुलिस अधिकारी का अप’मान किया जा रहा है. इसलिए इसे तुरंत ही बैन लगाया जाए.
मिश्रा ने आगे कहा- इस सीरीज में दलितों का अप’मान किया गया है. कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आदरणीय @PrakashJavdekar जी. Tandav वेब सीरीज दलितों का अप’मान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिं’सा भड़’काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अप’मान करने की कोशिश है.
साथ ही उन्होंने #BanTandavNow हैसटैग का इस्तेमाल किया है. कपिल ने लोगों से भी अपील की है कि सभी लोग केंद्रीय सुचना मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को मेल करें और इसपर बैन की मांग करें। वहीं अब सोशल मीडिया पर बैन तांडव ट्रेंड कर रहा है और हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.