11 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज हुई फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ अब मानों दिन पर दिन बड़े रिकॉर्ड बना रही है. ऐसा लग रहा है मानों यह फिल्म नहीं एक जूनून और लहर बन गई है जिसके आगे बड़े बड़े स्टार्स की फ़िल्में भी छोटी नजर आने लगी हैं.
जी हां बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर फाइल्स का जादू ऐसा चल रहा है कि फिल्म की कमाई एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर बड़े बड़ों के होश उड़ गए हैं. किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा था कि, फिल्म इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी. कमाई के मामले में अब फिल्म ने अक्षय, आमिर की फिल्म के साथ ही बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फिल्म को ट’क्क’र दे दी है.
महज 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म की अब मानों सुनामी सी आ गई है. लोगों के बीच फिल्म का क्रेज देख सिनेमा घर मालिकों ने अब इसे 4000 स्क्रीन्स दे दी हैं. इसका फायदा सीधा फिल्म की कमाई पर पढता दिख रहा है.
शुक्रवार को 8वें दिन बंपर कमाई के साथ फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है. फिल्म ने आठ दिनों में 114.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. यही नहीं, फिल्म ने इसके साथ ही दो रिकॉर्ड भी बनाए हैं.
पहले ऐसा लग रहा था कि होली पर त्योहार की व्यस्तता के कारण दर्शक कम संख्या में सिनेमाघर पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 11 मार्च को रिलीज के बाद एक दिन में अपनी सबसे अधिक कमाई 8वें दिन ही दर्ज की. जबकि टिकट खिड़की पर अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ ने भी फिल्म को कड़ी ट’क्क’र दी.
अक्षय कुमार की फिल्म ने भी ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन 19.15 करोड़ रुपये रहा.
दूसरे शुक्रवार के रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले बाहुबली ने 19. 75 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह यह दूसरे शुक्रवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है.
शनिवार को तो फिल्म की कमाई में बहुत बड़ी उछाल देखने को मिली जिसकी वजह से अक्षय की फिल्म की कमाई महज 11 करोड़ ही रह गई. वहीं कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन 24 करोड़ से अधिक का रहा. इन आंकड़ों से यह जाहिर हो रहा है कि, मानों इस फिल्म का तूफान आ गया है जो अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.
यही नहीं फिल्म ने होली के दिन एक और रिकॉर्ड बनाया है. यह होली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म की कमाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है और जिस तरह इसको लेकर क्रेज है.