रिलीज के 45 दिन बाद वि’वादों में शेरशाह, कश्मीरी पत्रकार बोला- फिल्म में दिखाए सीन से हमें खत’रा

कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘ शेरशाह’ ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज बन गई है. इस फिल्म में विक्रम का किरदार निभाकर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर हर किसी के दिल में घर कर गए हैं. लेकिन इस सीरीज के रिलीज होने के 45 दिन के बाद अब एक नया वि’वाद सामने आ रहा है. दरअसल एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने फिल्म और उसके मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर ऐसा क्या हुआ जो जर्नलिस्ट मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कह रहे हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर यह पूरा मामला क्या है.

जाहिर है ‘शेरशाह’ अमेजन प्राइम पर प्रीमियर हुई थी. इस सीरीज को बेशुमार प्यार मिला और यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज भी बन गई. तो वहीं अब कश्मीर के एक पत्रकार ने फिल्म में दिखाए गए एक सीन को लेकर काफी आप’त्ति जताई है.

शेरशाह के मेकर्स पर भड़का कश्मीरी पत्रकार

पत्रकार फराज अशरफ का कहना है कि इस फिल्म के कारण उनकी और उनके परिवार की जान ख’तरे में है। बता दें, फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज हुई थी।

लोगों को हैरान कर रहा यह मामला अब हर तरफ चर्चा में है. यह वि’वाद तब सामने आया जब फराज ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, बॉलीवुड में हमेशा से कश्मीर के खिलाफ प्रो’पगें’डा को आधार बनाकर ही फिल्में बनती रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चीजों को दिखाने के लिए मेकर्स ने हद पार कर दी है। जर्नलिस्ट का कहना है कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शेरशाह ने उन्हें और उनके परिवार को इंडायरेक्टली नुकसान पहुचाया है।

शेरशाह के मेकर्स पर भड़का कश्मीरी पत्रकार

इस कारण वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म में एक आतं’कवादी ने जिस कार को यूज किया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है। अपनी बात को साबित करने के लिए पत्रकार ने सोशल मीडिया में फिल्म में दिखाई गई कार की फोटो भी शेयर की है।

अब यह ट्वीट और वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है. वहीं हर कोई इसको सुनकर हैरान भी है, बहरहाल अब देखना होगा कि, आखिर पत्रकार के आरोपों पर मेकर्स की तरफ से क्या बयान सामने आता है.

फराज ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि, मैं अपनी कार को लेकर सड़क पर निकलने से डर रहा हूं। मुझे डर लग रहा है कि कहीं आतं’कवादी यह न सोच लें की फिल्म के लिए मैंने अपनी कार रेंट में दी थी। ऐसे में मेरे और मेरे पूरे परिवार की जान को खत’रा स;ता रहा है। फराज का कहना है कि मैं इस फिल्म में दिखाये गए सीन के विरोध में कोर्ट तक जाऊंगा।

Shershah in controversy
Image credit: Google

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/faraazashraf_/status/1442464855584231430?

जाहिर है शेरशाह अमेजन प्राइम पर प्रोमियार होने वाली सबसे चर्चित सीरीज में से एक बन गई है. इस सीरीज को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक हर किसी ने जमकर सराहा है. सिद्धार्थ और कियारा के अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया है. कैप्टन के किरदार में सिद्धार्थ खूब जमे हैं जिसको देखकर हर कोई असल में उस पल को महसूस कर पाया है.

Leave a Comment