शाही शादी: मंडप को कांच से किया गया कवर, सुरक्षा में तैनात किये गए गार्ड..मोबाइल इस्तेमाल पर रोक

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री की कटरीना की शाही शादी की जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. जैसे जैसे फंक्शन का समय करीब आ रहा है उसके साथ ही जोधपुर के शाही पैलेस को किले में तब्दील किया जा रहा है. सुरक्षा का खासा ध्यान दिया जा रहा है. अब आखिर VVIP शादी है तो देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं. इसी बीच अब इनके फैन्स भी पल पल की अपडेट जानने के लिए काफी बेताब हैं.

तो उधर धीमे धीमे करके कई डिटेल्स भी सामने आ रही हैं. खबरों की माने तो कैटरीना और विक्की की शादी तो 9 दिसंबर को होनी है. लेकिन उससे पहले संगीत और मेहँदी कार्यक्रम होगा।

700 साल पुराने किले में 7 फेरे लेंगी कटरीना

अब तो पूरी तरह से कटरीना की शादी का वेन्यू तय हो गया है. जाहिर है अभी तक तो लोग कन्फ्यूज ही थे कि, शादी की खबरें सही हैं भी या नहीं। लेकिन यह अब सही साबित हो चुकी है.

कटरीना की शादी में आएंगे इतने VIP मेहमान

ऐसे में अब कैटरीना और विक्की की शादी जिस महल जैसे पैलेस में हो रही है वहां सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है.

जानकारी के लिए बता दें कि, बार्बी गर्ल कैटरीना की शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेन्स पैलेस में हो रही है. यह किला है जो कि, 700 साल पुराना बताया जाता है. शादी की तैयारी की जिम्मेदारी दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई है. बताया जा रहा है कि, यह कंपनी ही सुरक्षा से लेकर डेकोरेशन व अन्य चीजों को देख रही है.

जोधपुर के इस महल में होगी कटरीना की सीक्रेट शादी

हाई सिक्योरिटी में तब्दील किया गया पैलेस, स्टाफ को फोन रखना बंद

शादी में आने वाले विदेशी मेहमानों और वीआईपी गेस्ट का स्वैग से स्वागत करने के लिए भी पूरी तैयारियां की जा रही हैं. यह पैलेस चौ’थ का बरवाड़ा स्थित है जोकि 700 साल पुराना है. इस पैलेस को अब हाई सिक्योरिटी एरिया में तब्दील कर दिया गया है.

700 साल पुराने किले में 7 फेरे लेंगी कटरीना

दैनिक भस्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर और होटल स्टाफ को भी मोबाइल रखने से मना किया गया है. किसी बाहरी आदमी को होटल में प्रवेश नहीं मिलेगा. इस पैलेस को मानों एक राजा के किले में तब्दील कर दिया गया है.

जयपुर से बुलाये गए 100 बाउंसर

सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि, कुल 100 बाउंसर जयपुर से इस रिसोर्ट में पहुंचे हैं और वह सभी चप्पे चप्पे पर नजर बनाये हुए हैं.

कटरीना की शादी में जयपुर से बुलाये गए 100 बाउंसर
Demo Photo

रविवार से होटल सिक्स सेंसेस हाई सिक्योरिटी के हवाले कर दिया गया है. ऐसे में अब होटल में केवल गेस्ट, इवेंट कंपनी और अथोराइज्ड होटल स्टाफ ही प्रवेश पा सकेंगे. बताया जा रहा है कि, मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी. 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक शादी में सेलिब्रिटीज और VVIP’s का जमावड़ा रहेगा.

फिल्म इंडस्ट्री से आएंगे कई बड़े नाम

अब शादी बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइन की है तो शादी में फ़िल्मी सितारों का भी जमावड़ा तो देखने को मिलगी ही. खबरों की माने तो इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स इस शादी में शिरकत कर सकते हैं.

इसमें विराट और अनुष्का का नाम भी बताया जा रहा है. तो वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि, शादी में नेहा कक्कर और रोहनप्रीत अरफोर्म कर सकते हैं.

विक्की के साथ शादी में करोड़ों खर्च कर रही कैटरीना

इनके स्वागत के लिए भी कैटरीना और विक्की ने स्पेशल अरेंजमेंट किया है. तो उधर सबसे दिलचस्प बात यह है कि, शादी की फोटोग्राफी भी एक खास एजेंसी को दी गई है. साथ ही शादी की फोटोज के पुरे राइट कैटरीना एक विदेशी मैगजीन को बेचने वाली हैं. तो उधर कैटरीना एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं ऐसे में विदेश से भी कई मेहमान आने वाले हैं.

शादी में करोड़ों रुपये खर्च कर रही हैं कैट

पैलेस को सजाने के लिए हजारों किलो फूल का होगा इस्तेमला!

होटल के अंदर अलग-अलग प्वाइंट पर गेस्ट को वेलकम करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई है. जो शनिवार को इसकी रिहर्सल करती नजर आई. पाली के सोजत की मेहंदी और एम एच सिक्योरिटी जयपुर के 100 बाउंसर रविवार को पहुंचेंगे.

कटरीना की शाही शादी की शाही तैयारी
IC: Google

यही नहीं पैलेस की एक एक दिवार को सजाने के लिए हजारों किलो फूल भी लाया गया है. आर्टिफिशयल डेकोरेशन के साथ ही नेचुरल खूबसूरती देने के लिए इन फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. मानों यह शादी बिलकुल शाही होने वाली है और फोटो देखकर ऐसा लगेगा कि, मानों कोई राजा की शादी है.

वहीं यह भी खबर सामने आई है कि, जिस मंडप में कैटरीना और विक्की फेरे लेंगे उसे कांच से कवर कर दिया गया है. शादी वाले दिन तक यह पूरी तरह से कांच से कवर रहेगा और उसी दिन खोला जाएगा।

विक्की और कैटरीना की शादी

कर्णाटक से आ रही सब्जियां, मुंबई से पहुंचे हलवाई

खबरों के मुताबिक, दूसरी तरफ खाने के इंतजाम के लिए सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में मुंबई से 100 हलवाई भी फोर्ट में पहुंच चुके हैं, सभी हलवाईयों को एक धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

कटरीना की शाही शादी की शाही तैयारी

वहीं कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को देखते हुए कर्नाटक से एक सब्जी का ट्रक भी चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में पहुंच चुका है. इस ट्रक में पालक, गोभ मशरूम की सब्जियां स्पेशली कर्नाटक से आई हैं. इन सब्जियों के माध्यम से ही कई डिशेज बनाई जाएंगी जो शादी में आने वाले गेस्ट्स को परोसी जाएंगी.

Leave a Comment