पंजाब निकाय चुनाव: खाता भी नहीं खोल पाई AAP, अब क्या होगी केजरीवाल की आगे की रणनीति..

दिल्ली में जारी किसानों के आंदोलन के बीच आज पंजाब निकाय चुनाव के नतीजे समाने आये. इन नतीजों को देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक तरफ जहां भाजपा का सफाया हुआ तो वहीं कांग्रेस ने सभी सीटें जीतकर इतिहास रच डाला। जाहिर है किसानों का गुस्सा भाजपा के खिलाफ बढ़ता जा रहा है और इसका असर भाजपा के चुनाव मतों में देखने को मिला. तो वहीं आम आदमी पार्टी जो लंबे समय से पंजाब में चुनाव प्रचार कर रही थी उनको भी सफाया हो गया. ऐसे में अब अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal Party In Punjab) इन चुनावों के बाद से राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाब में क्या रणनीति बनाते हैं.

जाहिर है केजरीवाल पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के चुनावों पर नजर बनाये हुए हैं. लेकिन पंजाब निकाय चुनाव के जो नतीजे सामने आये हैं उससे केजरीवाल को बड़ा झट’का लगा है.

AAP और भाजपा का पत्ता हुआ साफ़

पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव 2021 में कांग्रेस का राज्‍य भर में भरी जीत मिली है। बठिंडा, कपूरथला सहित कई जगहों पर उसने अन्‍य दल के लोगों का सफाया कर दिया है। कांग्रेस ने कई नगर निगम, नगर कौंसिल और नगर पंचायतों पर कब्‍जा किया है। शिअद काे कुछ स्‍थानों पर बढ़त मिली है। शिअद को मजीठा में जीत मिली है।

AAP और भाजपा का पत्ता हुआ साफ़

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और भाजपा का तो पूरी तरह से जनता ने सफाया ही कर दिया है. भाजपा के तो कुछ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्हे 10 वोट भी नहीं मिले हैं. जबकि उनके परिवार में 20 से अधिक सदस्य हैं. ऐसे में उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप भी लगाया है. बहरहाल यह चुनाव नतीजे केजरीवाल सरकार के लिए काफी खराब साबित हुए जो पंजाब में सरकार बनाने तक की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन नगर निगम के चुनाव में ही उनका सफाया हो गे. ऐसे में विधानसभा चुनाव में क्या होगा यह तो समय ही बताएगा।

जीत के बाद झूम उठे कांग्रेस पार्टी नेता

वहीं निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस पार्टी में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं सीएम अमरिंदर सिंह भी खुद अब सड़क पर उतर आये और उन्होंने किसानों का आभार जताया।

ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिसमे आप देख सकते हैं कि, कैप्टन अमरिंदर चंडीगढ़ में आंदोलन रत किसानों से मिलने के लिए पहुंचे हैं. सीएम उनका शुक्रिया भी अदा करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी कार्ययालयों पर भी सभी कांग्रेस जश्न मना रहे हैं.

Leave a Comment