हिंदू देवी देवताओं का अप’मान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कलाकरों पर कार्रवाई की जाएगी- डिप्टी सीएम

तांडव में दिखाए गए दृश्य को लेकर अब देश भर में विरोध देखने को मिल रहा है. लखनऊ, नोएडा समेत कई अन्य शहरों में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. तो वहीं यूपी पुलिस मुंबई भी पहुंची हुई है. इस सीरीज विवा’द को लेकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या (Keshav maurya angry on tandav makers) ने नाराजगी जाहिर की और बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, फिल्म के मेकर्स ने हिंदू देवी देवताओं का अप’मान किया है इनपर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।

आपको बता दें कि, विवाद को बढ़ता देख और चौतरफा आलोचना का सामना करने के बाद सीरीज के निर्देशक अली ने माफ़ी मांग ली है. यही नहीं अब तो टीम उन सीन को भी हटाने को तैयार हो गई है जिसको लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि, तांडव टीम की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उनपर योगी सरकर का शि’कंजा कसता नजर आ रहा है.

तांडव के कलाकरों पर कानूनी कार्रवाई होगी- केशव मौर्या

सैफ अली खान, जीशान अयूब, गौहर खान, डिम्पल कपाड़िया, तिग्मांशु धुलिया स्टारर अमेजन की वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवा’द थमने के नाम नहीं ले रहा है. फिल्म में दिखाए गए दृश्यों पर लोगों की आप’त्ति लगातार जारी है और हिंदू धर्म का अप’मान करने का आरोप लगाते हुए लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं योगी सरकार भी अब तांडव की टीम पर काफी सख्त नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है कि, अब वेब सीरीज के कलाकार बड़ी मु’श्कि’ल में फं’सने वाले हैं.

बीते दिन सीएम योगी के सूचना सलाहकार ने कलाकारों पर कार्रवाई की बात कही थी. तो अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya angry on tandav makers) ने भी गुस्सा जाहिर किया है और मेकर्स, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने दो ट्वीट किये हैं जिसमे लिखा- तांडव बेब सिरीज़ के निर्माता निर्देशक और कलाकार समाजिक समरसता एकता को बि’गा’ड़ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को चो’ट पहुँचाने के अप’राधी हैं. कठो’र क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी

यही नहीं उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा- अप’राध करके माफ़ी माँगने पर क्षमा करने वाला अपरा’ध नहीं है, तांडव वेब सिरीज़ बनाने वाले दो’षियों का इस मामले में अभिनय से नहीं चलेगा काम..हिन्दू देवी देवताओं का अप’मान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। वहीं अब उनका यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कंगना बोलीं- इन लोगों को जेल में डालना चाहिए

वेब सीरीज विवा’द पर कंगना रनौत ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए जेल भेजने की मांग कर डाली. उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है. हर लेवल पर आप’त्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवा’दस्पद सीन रखे गए हैं. उन्हें न सिर्फ आपरा’धिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉ’र्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए.

तांडव मेकर्स पर भड़कीं कंगना

यही नहीं कंगना ने एक और ट्वीट कर अपनी भ’ड़ा’स निकाली है और तांडव को घे’रा है. दूसरे ट्वीट में कंगना ने कपिल मिश्रा के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- ‘माफ़ी माँगने के लिए बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला का’ट देते हैं, जिहा’दी देश फ़त’वा निकाल देते हैं लि’ब्रु मीडिया वर्चूअल लिं’चिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मा’र दिया जाएगा बल्कि उस मौ’त को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास ज़फर, है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?’

दरअसल विवा’द बढ़ता देख सीरीज के निर्देशक अली ने माफीनामा लिखकर पूरी टीम की तरफ से माफ़ी मांग ली. इसके बाद लोगों ने भी कहा कि, माफ़ी से नहीं अब कार्रवाई की जानी चाहिए।

स्वरा भस्कर बोलीं मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा

स्वरा भास्कर ने भी इस सीरीज को लेकर हो रहे वि’वाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट में लिखा, “मैं हिंदू हूं और मैं सीरीज के किसी भी दृश्य से अपमा’नित महसूस नहीं कर रही हूं. तो तांडव सीरीज को क्यों बैन करना चाहिए.”

स्वरा ने कहा तांडव सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं

बता दें कि स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से राय पेश करती हुई दिखाई देती हैं. इससे पहले उन्होंने ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ को लेकर भी ट्वीट किया था. फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने के बाद भी स्वरा भास्कर सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट करती हुई नजर आती हैं. वहीं बात करें तांडव कि तो इस सीरीज को लगातार बैन करने की मांग तेज हो रही है. इस बीच स्वरा का यह बयान सामने आया है जिसको लेकर लोग एक बार फिर उनकी आलोचना करने लगे.

तांडव टीम पर कई जगह केस दर्ज

तांडव की टीम पर लगातार शि’कंजा कसता नजर आ रहा है. लखनऊ, नोएड़ा के साथ ही महाराष्ट्र और एमपी के एक शहर में भी वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर सामने आ चुकी है.

तांडव के खिलाफ संतों ने खोला मोर्चा

गौरतलब है कि, सीरीज में कुछ सीन ऐसे दिखाए गए हैं जिसमे प्रभु श्री राम और महादेव का अप’मान करने का आरोप लग रहा है. भाजपा के कई नेताओं ने इस सीरीज और इसमें दिखाए गए दृश्यों को लेकर कड़ी आप’त्ति जताई है. उनका कहना है कि, मेकर्स ने हिंदू देवी देवताओं का अप’मान किया है. ऐसे में इन लोगों को माफ़ी मांगनी चाहिए और सीरीज से यह दृश्य हटाए जाएं। वहीं कुछ लोग अब टीम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. बहरहाल सीरीज के निर्देशक अली अब्बास ने माफ़ी मांग ली है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.

Leave a Comment