क्या RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी KGF 2? एडवांस बुकिंग देखकर तो ऐसा ही लग रहा है..पढ़ें डिटेल

रॉकिंग स्टार यश इन दिनों हर तरफ छाये हुए हैं. अभी RRR का क्रेज खत्म नहीं हुआ था कि सिनेमा घरों में ध’माल मचाने के लिए यश तैयार हैं. 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही KGF 2 को लेकर लोगों में भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. जाहिर है पहले पार्ट ने लोगों का जबरदस्त मनोरजन किया था जिसके कारन यह फिल्म काफी बड़ी हि’ट साबित हुई थी.

तो अब दूसरा पार्ट रिलीज को तैयार है जिसकी एडवांस बुकिंग्स कई रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है. आइये आपको बताते हैं कि कैसे KGF 2 राजामौली की फिल्म से आगे निकल गई.

KGF वाले Yash के पिता हैं बस ड्राइवर

KGF पार्ट 1 70 करोड़ से अधिक की कमाई

जी हां साल 2018 में आई KGF पार्ट 1 ने पहली बार यश को हिंदी भाषी दर्शकों के बीच लाया। इस फिल्म का क्रेज ऐसा दिखा कि बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में ही 70 करोड़ से अधिक की कमाई हो गई थी.

अब ऐसा लग रहा है कि, कहीं यह फिल्म राजामौली की हालिया रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का रिकॉर्ड भी न तोड़ दे.

KGF 2 की एडवांस बुकिंग हुई RRR से भी ज्यादा

RRR का हिंदी कलेक्शन 200 करोड़ पार

जी हां हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एडवांस बुकिंग्स जिस हिसाब से हो रही हैं उससे यह अनुमान लगाया जाने लगा है. जानकारी के लिए बता दें कि, RRR का हिंदी कलेक्शन 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है. तो उधर टोटल कलेक्शन भी 700 करोड़ के आस पास है.

लेकिन अगर बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह 1000 करोड़ पार जा चुका है. ऐसे में अब फिल्म kGF 2 के बढ़ते क्रेज को देखते हुए ऐसे कहा जा रहा है कि हिंदी में यह भी 200 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

एडवांस बुकिंग से की इतनी कमाई

जाहिर है हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी जिसके बाद एक ही दिन में फिल्म की बुकिंग ने सभी को हैरान कर दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ के लिए गुरुवार को कुछ लिमिटेड सेंटर्स में एडवांस बुकिंग शरू हुई जिसमें फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और 12 घंटे में हिंदी बेल्ट की 1 लाख 07 हजार टिकट बिक गई जिससे 3.35 करोड़ रुपये की कुल कमाई हुई.

कहां बिके सबसे ज्यादा टिकट?

शहरों के हिसाब से बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग सबसे ज्यादा देश की राजधानी दिल्ली में दर्ज हुई है. जहां से 75 लाख रुपये की कमाई हुई. इसके बाद मुंबई में 60 लाख रुपये की कीमत की एडवांस टिकट बिकी।

तो उधर केवल 12 घंटे में ही पुणे, सूरत, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में फिल्म ने 10-10 लाख रुपये कमा लिए. बता दें कि अभी बुकिंग अभी केवल सीमित शो पर शुरू हुई है और पूरी तरह रविवार तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी.

KGF 2 की एडवांस बुकिंग हुई RRR से भी ज्यादा

इस एडवांस बुकिंग से दिलचस्प बात यह सामने आई कि, KGF 2 ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जी हां एसएस राजामौली की हालिया रिलीज फिल्म आरआरआर ने एडवांस बुकिंग के जरिए 5.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि केजीएफ: चैप्टर 2 ने एक ही दिन में 3.35 करोड़ रुपये कमा लिए. मालूम हो कि अभी फिल्म रिलीज होने में एक हफ्ते का समय बाकी है.

वहीं आरआरआर की कमाई 3788 शोज के लिए एडवांस बुकिंग के जरिए हुई थी वहीं केजीएफ: चैप्टर 2 की एडवांस बुकिंग केवल 1839 शो के जरिए हुई है.

माना जा रहा है कि बुधवार (13 अप्रैल) तक हिंदी बेल्ट के जरिए फिल्म एडवांस बुकिंग से 15 से 17 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग को मिले रिस्पॉन्स से यह उम्मीद की जा सकती है कि ये फिल्म आरआरआर के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

KGF 2 की एडवांस बुकिंग हुई RRR से भी ज्यादा

अगर ऐसा होता है तो फिर यश बेशक सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरेंगे. साथ ही यह बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों के लिए भी एक खास सन्देश होगा, वैसे भी कुछ साल में साउथ फिल्मों ने हिंदी फिल्मों का काफी नुकसान किया है.

Leave a Comment