केजीएफ 2 फिल्म नहीं मानों तूफान है तो सिनेमा घरों में ध’माल मचाये हुए है. जी हां यश की फिल्म ने इतिहास पर इतिहास रच डाले हैं. पहले दिन करीब 54 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत करने वाली फिल्म का क्रेज देखते ही बन रहा है. बड़े बड़े सुपरस्टार मानों यश के आगे धराशाई होते जा रहे हैं.
फिल्म ने इतने रिकॉर्ड बना दिए हैं कि फिल्म पंडित भी हैरान रह गए हैं. कमाई के आंकड़े देख सभी की आंखें खुली रह जा रही हैं.
अब महज 4 दिन के अंदर ही फिल्म ने 500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं बात करने भारत के कुल कलेक्शन की तो वह भी इतिहास रच रहा है. ऐसे में अब यह कहना गलत नहीं होगा कि, यश सलमान जैसे बड़े सुपरस्टार बनते नजर आ रहे हैं.
सिंगल स्क्रीन थियटर्स में KGF 2 ने डाली जान
जी हां हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में पहली बार वो हुआ जो आज तक नहीं हुआ था. इतने बड़े रिकॉर्ड तो मानों बाहुबली भी नहीं बना पाई थी जो KGF 2 ने कर दिखया है.
एक तरफ तो जनता का क्रेज ऐसा है कि कई शहरों में सुबह सुबह के शो चल रहे हैं. तो वहीं देर रात जो शो कभी नहीं चलते थे वह भी अब चल रहे हैं.
ऐसा लग रहा है कि फिल्म ने मानों सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों में भी जान डाल दी है और वहां भी दर्शक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. कई शहरों में सिंगल स्क्रीन के साथ ही मल्टीप्लेस भी हॉउस फुल जा रहे हैं.
4 दिन में 500 करोड़ के पार पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
14 अप्रैल को 5 भाषाओं के साथ ही वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने महज 4 दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अभी अधिक की कमाई दर्ज की है.
फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड पर नजर रखने वाले मनोबाला ने ट्वीट कर बताया कि, 4 दिन में फिल्म 551 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
यह बेहद ही दिलचस्प और बड़ा इतिहास रचने जैसा है. ऐसा लग रहा है कि KGF अब RRR के कुल कलेक्शन को भी भारत में पार कर सकती है.
सलमान, आमिर, शाहरुख़ सभी को छोड़ा पीछे
बात करें हिंदी कलेक्शन की तो यहां पर भी यश की फिल्म ने बड़े बड़े इतिहास रच डाले हैं. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि केजीएफ 2 जल्द ही 200 करोड़ी होने वाली है. तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, ‘केजीएफ 2 ने फिर से इतिहास दोहराया है. जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाला है.
केजीएफ चैप्टर 2 आज यानी कि सोमवार को 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगा।’ इसी के साथ उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि बाहुबली 2 को 200 करोड़ क्लब में 6ठे दिन एंट्री मिली थी. KGF 2 से पहले हिंदी में 3 दिन में किसी फिल्म ने इतना कलेक्शन नहीं किया है.
ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा है, ‘केजीएफ 2 ने गुरुवार को 53.95 करोड़, शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़, रविवार को 50.35 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 193.99 करोड़ (हिंदी वर्जन) तक पहुंच चुका है. यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले सलमान की कुछ फिल्मों ने ऐसा किया था लेकिन लगातार 4 दिन तक 40 करोड़ से अधिक की कमाई किसी ने नहीं दर्ज की है.