हॉलीवुड भी KGF 2 का तूफान रोकने में हो रहा ना कामयाब, 25 दिन बाद भी शानदार कमाई जारी..

14 अप्रैल को सिनेमा घरों में KGF 2 नाम का जो तूफ़ान आया वह अब तक जारी है. जी हां तूफ़ान हम इसलिए कह रहे कि इस फिल्म ने अब तक न जाने कितने रिकॉर्ड बना डाले हैं. यही नहीं रॉकी भाई के सामने बड़े बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फ़िल्में आईं, लेकिन सभी KGF 2 की आंधी में उ’ड़ गई.

बॉलीवुड तो था है अब हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म भी रॉकी भाई को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है.

KGF 2 India Collection

जी हां 26 दिन बाद भी फिल्म की कमाई शानदार अंदाज में जारी है और निरंतर बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा बढ़ता जा रहा. अब तो इस फिल्म ने देश के सबसे बड़े निर्देशक राजामौली की फिल्म को भी मा’त दे दी है.

जी हां 25वें दिन फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में RRR को भी पीछे कर दिया है. यह निर्देशक प्रशांत और अभिनेता यश के लिए बहुत बड़ी बात है. इसके साथ ही वह सबसे बड़े स्टार बन गए हैं.

KGF 2 Hindi collection

हिंदी कलेक्शन भी 412 करोड़

बता दें कि, भारत में यह फिल्म अब तक 820 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसमें हिंदी कलेक्शन भी 412 करोड़ पहुंच चुका है जोकि ऐतहासिक है.

बात करें फिल्म के चौथे हफ्ते की कमाई की तो रव‍िवार को जहां हिंदी में KGF 2 ने बंपर 6.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की.

देश में 813.85 करोड़ की कमाई कर ली है

वहीं देशभर में सभी भाषाओं में 13.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक देश में 813.85 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा भी 1130 करोड़ के ऊपर (KGF 2 Worldwide Collection) पहुंच गया है.

KGF 2 vs Doctor Strange 2 Box Office

दिलचस्प बात यह है कि यह तब भी जारी है जब सामने मार्वल सीरीज की सबसे बड़ी फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज 2′ रिलीज हो चुकी है.

लेकिन ऐसा लग रहा है कि रिलीज के बावजूद ‘केजीएफ 2’ की कमाई पर बहुत ज्‍यादा असर नहीं पड़ा है. बल्‍क‍ि उल्‍टा ‘डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज को रविवार को नुकसान हुआ है.

हॉलिवुड की फिल्‍म तीन दिनों में सिर्फ 78.50 करोड़ रुपये की कमा पाई है. अपने चौथे वीकेंड में रविवार को ‘केजीएफ 2’ ने हिंदी में जहां 6.25 करोड़ रुपये कमाए, वहीं कन्नड़ में 3.33 करोड़ रुपये, तमिल में 2.47 करोड़, तेलुगू में 1.15 करोड़ और मलयालम में 0.6 करोड़ की कमाई हुई है.

25 दिन में तोड़ा राजामौली की RRR का रिकॉर्ड

जी हां यश के नाम अब वो रिकॉर्ड भी कायम हो गया जिसका किसी को अंदाजा नहीं था. फिल्म ने 25 दिनों में रविवार तक वर्ल्‍डवाइड 1130.80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

बीते तीन दिनों में फिल्‍म ने शुक्रवार को वर्ल्‍डवाइड 8.90 करोड़ रुपये का बिजनस किया था. शनिवार को कमाई बढ़कर 24.65 करोड़ रुपये हो गई थी.

जबकि रविवार को वर्ल्‍डवाइड कमाई 25.42 करोड़ रुपये रही. इस तरह फिल्‍म ने 1130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ट्रेड एनेलिस्ट मनोबाला ने ट्वीट कर बताया कि, केजीफ 2 दुनिया भर में तीसर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

KGF 2 Beat RRR on World Wide collection

अब सभी की निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि क्‍या ये फिल्‍म 1200 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी. वैसे उम्‍मीद तो यही है कि पांचवे वीकेंड तक फिल्‍म यह कार’नामा आसानी से कर देगी.

बता दें कि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में RRR करीब 1125 करोड़ रुपये कमाई की है. लेकिन अब रॉकी भाई ने राजामौली जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म RRR को भी पीछे कर दिया है जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है.

KGF 2 director prashanth

अभी तक लोगों को लगता था कि राजामौली को मा’त देने वाला कोई नहीं है, लेकिन अब कन्नड़ सिनेमा के अभिनेता और निर्देशक ने यह कर दिखाया है. हालांकि हिंदी और भारत में अभी फिल्म के कलेक्शन से दूर है. हिंदी में अभी तक सबसे बड़ी फिल्म राजामौली की बाहुबली 2 ही है.

Leave a Comment