राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को ट’क्कर देने उतरा Rapper, मशहूर मॉडल Kim के पति ने पेश की दावेदारी

इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (America Presidential Election) को लेकर सियासी हलचल काफी तेज है. इसी बीच अब राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए एक ऐसा नाम सामने आया है जिसकी अब दुनिया भर में चर्चा हो रही है. जी हां ट्रंप को ट’क्कर देने के लिए जो व्यक्ति सामने आया है वह कोई और नहीं बल्कि एक रै’पर और मशहूर मॉडल किम कार्दशियन (Kim kardashian Husband) के पति हैं. इस एलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर अब जबरदस्त चर्चा हो रही है.

महशूर मॉडल के पति और रै’पर ने पेश की राष्ट्रपति के लिए दावेदारी

जी हां दुनिया के सबसे श’क्तिशा’ली देश कहे जाने वाले अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव (US presidential Election) को लेकर काफी हल’चल देखने को मिल रही है. इस साल के अं’त में होने जा रहे राष्ट्रपति के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच मुकाबला जारी है. मगर अब मनोरंजन जगत के स्टार और रैपर केन्ये वेस्ट ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर मुकाबले को काफी रो’मांचक बना दिया हैडोनाल्ड ट्रम्प इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं और अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने हैं.

ट्रम्प को राष्ट्रपति चुनाव में टक्कर देने के लिए अमेरिका के मशहूर रैपर कायने वेस्ट (Kanye west running US Presidential election) ने अपनी भी दावेदारी पेश कर दी है. दुनिया की सबसे मशहूर मॉडल किम कार्दशियन के पति (Kim kardashian Husband Kanye west) कायने ने यह एलान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर किया. उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग 2020 विजन का इस्तेमाल भी किया है. उन्होंने लिखा, “भगवान पर भरोसा रखते हुए हमें अमेरिका के वादे को समझना चाहिए. एक विजन के साथ देश के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. मैं अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा हूं”. वहीं अब उनका यह ट्वीट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो वहीं उनको दुनिया की सबसे मशहूर कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क का समर्थन भी मिल गया है और उन्होंने साथ देने की बात कही है.

Leave a Comment