किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ का अब ऑस्कर में जलवा देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म ने थिएटर से लेकर ओटीटी तक जलवा दिखाया था. वहीं अब ऑस्कर में इस फिल्म का दबदबा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, इण्डिया की तरफ से अब फिल्म को ऑस्कर के लये ऑफिशियली नॉमिनेट किया जायेगा.
ऑस्कर में इण्डिया की तरफ से भेजी जाएगी लापता लेडीज
जी हां, सामाजिक मुद्दे को हाइलाइट करने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने बड़ा परचम लहराया है. यह फिल्म दर्शकों का थिएटर से लेकर ओटीटी तक दिल जीता था. अब खबर सामने आई है की फिल्म को इण्डिया की तरफ से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जायेगा. बता दें, फिल्म को राष्ट्रपति भवन से लेकर बड़े इवेंट में दिखाया गया था. किरण राव ने फिल्म (Laapataa Ladies Nominate for Oscars) को बनाया था और आमिर इसके प्रोडूसर थे.
India's Official Entry for the 2024-25 Oscars for Best Foreign Language Film Category at the 97th Academy Awards (Oscars 2025) is #LaapataaLadies (Hindi) pic.twitter.com/MmB4LctXEp
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 23, 2024
तो अब फिल्म का ग्लोबल लेवल पर जलवा देखने को मिलने वाला है. देखना दिलचस्प होगा की क्या यह oscar जीतकर एक न्य इतिहास रचने में भी कायमाब होगी. अब तक सिर्फ दो इंफियन फिल्म को ही बस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर मिला हुआ है. अब इस साल देखना होगा की क्या किरण की यह फलम कमाल करने में कामयाब होगी.