आम जनता जिनसे बाल कटिंग करवाती है उन्हें नाई बोलते हैं. लेकिन फिल्म स्टार्स और बड़े सेलिब्रिटी के जो बाल काटते हैं वो होते हैं हेयर स्टाइलिस्ट. आज हम एक ऐसी ही हेयर स्टाइलिश की बात करने वाले हैं जो बड़े बड़े दिग्गजों के बाल काटते हैं. यही नहीं वो फिल्मों से लेकर बड़े एड में भी दिखने वाले लुक्स को डिजाइन करते हैं. जी हां वो कोई और नहीं Celebrity Hair Stylish Aalim Hakim हैं. रजनीकांत से लेकर धोनी और रितिक से लेकर शाहिद तक उनके क्लाइंट हैं.
कौन हैं हेयर स्टाइलिश Aalim hakim?
वैसे तो कई हेयर स्टाइलिश हैं, लेकिन काफी समय से बड़े बड़े सेलिब्रिटीज, क्रिकेटर और अन्य दिग्गज लोगों के साथ आलिम हाकिम जुड़े हैं. आलिम हकीम एक हेयर स्टाइलिश और हेयर डिजाइनर हैं. वह Hakims Alim नाम के लग्जरी Salon के मालिक हैं. इसके अलावा आलिम हकीम की एक हेयर अकेडमी भी है जिसमे वह students को ट्रेनिंग देते हैं.
आलिम आज बड़े बड़े स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स और बिजनेसमैन तक के हेयर स्टाइल करते हैं. हाल में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को नई हेयर स्टाइल डिजाइन की है. जिसकी फोटो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं रजनीकांत की अगली फिल्म के लिए भी आलिम ने हेयर डिजाइन किया है. वह इससे पहले रितिक रोशन की फिल्म वॉर के लिए भी हेयर डिजाइन कर चुके हैं. आलिम आज Celebrity Hair Stylish में नंबर 1 नाम हैं. आलिम के क्लाइंट में लगभग बड़े स्टार्स सभी शामिल हैं.
आलिम हकीम बाल काटने के लिए कितनी फीस लेते हैं?
अब बात करते हैं उस सवाल की जिसका आपके मन में काफी क्रेज है. आखिर यह हेयर स्टाइलिश बाल कटिंग (Aalim Hakim Fees) और डिजाइन करने का चार्ज कितना लेते हैं. तो हम आपको बता दें कि, Aalim Hakim की फीस 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपय तक है. आलिम जिन सेलिब्रिटीज के हेयर स्टाइल करते हैं उनसे लाखों रुपयर फीस लेते हैं.
अगर कोई साधारण इंसना भी उनसे कटिंग कराना चाहता है तो उसको 40 हजार रुपये देना पड़ेगा. अब आप समझ सकते हैं कि, Celebrity Hair Stylish Aalim Hakim कितना जलवा रखते हैं. आम इंसान जहाँ 50-150 रुपये तक कटिंग के देता है. वहीं आलिम हकीम के सैलून (Aalim Hakim Salon) में कटिंग करने पर आपको मिनिमम 20 हजार रुपये देना पड़ता है. अगर आलिम कटिंग करेंगे तो उनकी फीस 40 हजार रुपये है. यह तो सिर्फ हेयर कटिंग के हैं. बाकी डिजाइन, स्टाइल और कलरिंग के चार्ज अलग होते हैं.