टाइगर श्रॉफ से अलग होकर अब इस टैटू वाले मॉडल पर फिदा हैं दिशा पाटनी, जाने नाम और अन्य डिटेल

बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में से एक रहे टाइगर श्रॉफ और दिशा अब अलग हो चुके हैं. अब तक इस बात के सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब दिशा पाटनी ने अपने नए बॉयफ्रेंड से सबको रूबरू करवा दिया है. दिशा पिछले कुछ समय से लगातार एक लड़के के साथ नजर आ रही थीं. अब यह साफ हो गया है कि वो लड़का ही उनका नया दोस्त हैं. हाल में दिशा ने उसके साथ एक दिलचस्प फोटो शेयर की जो हर तरफ चर्चा में है.

कौन है दिशा पाटनी के नए बॉयफ्रेंड?

तो अब दर्शक और फैन्स यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि टाइगर को छोड़ने के बाद अब दिशा का दिल किसपर आया है. तो आपको बता दें कि, दिशा अब जिनको डेट कर रही हैं वो यूरोपियन कंट्री सर्बिया के एक मॉडल हैं. टाइगर से अलग होने के बाद दिशा का दिल इन्ही मॉडल पर आया है.

दिशा के बॉयफ्रेंड का नाम है एलेक्सेंडर एलेक्स जो पेशे से एक मॉडल हैं. वह सर्बिया के रहने वाले हैं और दोनों की मुलाक़ात विदेश में ही एक इवेंट के दौरान हुई थी. पिछले कुछ समय से जबसे दिशा टाइगर से अलग हुई थीं उसके बाद से यह लड़का उनके साथ नजर आ रहा था. तभी लोग समझ रहे थे यह उनका नया हमसफर है. उधर टाइगर अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं और उनको भी जल्द नया हमसफर मिल सकता है.

दिशा पाटनी का टैटू बनवाकर चर्चा में आये एलेक्सेंडर

बता दें कि, हाल में दिशा ने अपने दोस्त एलेक्स के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अब यह फोटो हर तरफ चर्चा में बनी है. इसमें एक बेहद खास चीज जो है जिसकी तरफ सभी की नजर बनी है. वह है एलेक्स के हाथों में बना बड़ा सा टैटू. इस टैटू में दिशा की फोटो भी बनी हुई है.

अब यह लुक काफी चर्चा में है और लोग इस जोड़ी के बारे में अपनी राय रख रहे हैं. जाहिर है दिशा वैसे तो अक्सर अपने बोल्ड लुक्स और बिंदास अदाओं की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं अब उन्होंने अपने नए हमसफर से सबको रूबरू कराया है जिसके बाद उनके रिलेशन की चर्चा फिर से शुरू हो गई. बात करें फिल्म की तो दिशा छोटे छोटे रोल में नजर आती रहती हैं. आने वाले समय में वह कुछ फिल्म में नजर आने वली हैं.

Leave a Comment