लोकसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. इसमें कई बड़े बड़े दिग्गज हार गए, तो कुछ नए चेहरे पहली बार जीत दर्ज करके संसद पहुंचेंगे. इसमें कंगना रनौत का भी नाम है जिन्होंने मंडी लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज कर ली है. आइये बताते हैं कंगना कितने वोट से जीति हैं और स्मृति ईरानी को करारी हार देने वाले नेता कौन हैं.
कंगना रनौत ने दर्ज की बड़ी जीत
जी हां पंगा गर्ल जिनका फ़िल्मी करियर पूरी तरह से डूब चुका था. वो चुनावी मैदान में आई और पहली ही बार में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की है. कंगना ने कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रमादित्य को हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया और उनको करीब 72 हजार वोट अधिक मिले हैं. इस जीत के बाद कंगना ख़ुशी से झूम उठी हैं. कंगना ने जीत के बाद पीएम मोदी और मंडी की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए अब सेवा करने की बात कही है.
समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार🙏🏻
ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की। pic.twitter.com/elRmMJOneE
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 4, 2024
स्मृति ईरानी को कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने बड़ी हार का स्वाद चखाया
उधर कंगना ने जीत दर्ज की, तो इधर केंद्रीय मंत्री रहीं स्मृति ईरानी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. स्मृति अमेठी से इस बार भी चुनावी मैदान में थीं और उनके सामने कांग्रेस ने अपने सबसे पुराने नेता जो अमेठी के लोकल लीडर थे किशोरी लाल उनको उतारा था. किशोरी लाल एक साधारण कार्यकर्ता हैं जो काफी साल से अमेठी की जनता के बीच थे. अब उन्होंने भाजपा की सबसे बड़ी नेता को हराकर तिहास रच दिया है. स्मृति करीब डेढ़ लाख वोट से हारी हैं.