बॉलीवुड फिल्मों में कई ऐसे कलाकार होते हैं जो दर्शकों के दिलों में घर कर जाते हैं. आज हम एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. हालांकि इन दिनों वह फिल्मों से दूर चल रहे हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक उनकी तूती बोलती थी. जी हां हम बात कर रहे हैं जॉन राव उर्फ़ जॉनी लीवर (Johny lever) की जिनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय का हर कोई दीवाना है.
यह बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, जॉनी लीवर (Johny Lever) का असली नाम जॉन राव है. साथ ही उनके नाम में लीवर शब्द जुड़ने की पीछे भी काफी दिलचस्प कहानी है. तो आज हम आपको उनके फ़िल्मी सफर और इस लीवर शब्द के पीछे की मजेदार कहानी बताते हैं.
हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम के दौरान जॉन राव बने जॉनी लीवर
जी हां जॉनी ने फिल्मों में आने से पहले काफी संघर्ष किया है और वह शुरुआती दिनों में काफी हताश हो जाते थे. फ़िल्मी सफर शुरू होने से पहले जॉनी (Johny Lever) बड़े अभिनेताओं की मिमिक्री किया करते थे. ऐसे में उनके पिता देश की सर्वोच्च कंपनियों में से एक ‘हिंदुस्तान लीवर’ में काम करते थे. यहां पर जॉनी भी कभी-कभी पिता के साथ चले जाया करते थे.
इसी बीच उनको यहां एक प्रोग्राम में काम करने का मौका मिला और वह अपनी मिकिरी से लोगों का मनोरंजन करते थे. कंपनी में होने वाले कार्यक्रम में वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते थे और फिर उनको जॉनी लीवर कहकर पुकारा जाने लगा. बस फिर क्या था इसके बाद उनका नाम में यह शब्द जुड़ गया और जो फिल्मों में भी जारी रहा.
फिल्मों में आने से पहले पेन बेचते थे जॉनी
बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिनका फ़िल्मी सफर शुरू होने से पहले जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. इसमें कॉमेडियन जॉनी लीवर का नाम भी शामिल है. वह फिल्मों में आने से पहले जीवन यापन करने के लिए सड़कों पर पेन बेचते थे. वह बताते हैं कि, इस दौरान भी अपने अंदर के कलाकार को भुलाते नहीं थे और लोगों को आकर्षित करने के लिए अभिनेताओं की आवाज में पेन बेचते थे. लेकिन इसके बाद जब उनका फ़िल्मी सफर शुरू हुआ तो वह एक के बाद एक बड़े कलाकार के साथ फ़िल्में करते नजर आये और हर किसी का दिल जीत लिया।