अभिनेता.. लेखक और निर्देशक तीन तीन कलाओं के माहिर भारतीय चार्ली चैपलिन की आज 103वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उनसे जुडी कई बातें काफी चर्चा में हैं. दर्शक भी उनके जीवन के बारे में जानना चाह रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों में उनका असली नाम जानने की दिलचस्पी है. साथ ही बता दें कि, चार्ली चैप्लिन जो हैं वो करण जोहर के परिवार के हैं. इस बात को सुनकर लोगों को काफी हैरानी होगी, क्योंकि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं.
यह भी पढ़ें: जॉनी लीवर राजपाल से लेकर परेश तक वो कॉमेडियन जो थे फिल्मों की जान, जाने आज कहां हैं यह एक्टर्स
ऐसे हुई थी फिल्मों की शुरुआत
आपको यह जानकारी दे दें कि, Indian चार्ली चैप्लिन के नाम से मशहूर अभिनेता करण जोहर के परिवार के सदस्य हैं. उनका असली नाम बहुत कम लोग ही जानते हैं. वह अपने किरदार से ही ज्यादा पहचाने जाने लगे. लेकिन उनका असली नाम था आई इस जौहर. फिल्मों में उनकी एंट्री एक राइटर के तौर पर हुई थी क्योंकि वह लिखने में काफी माहिर माने जाते थे. उन्होंने फिल्म ‘एक थी लड़की’ लिखी थी.
इस कहानी को 40 के दशक के रूप के. शौरी ने काफी पसंद किया और उन्होंने बाद में इस टाइटल के साथ फिल्म बनाई। ये बतौर लेखक इनकी पहली फिल्म थी. साथ ही इन्होंने फिल्म में एक हास्य कलाकार का रोल भी प्ले किया था, ऐसे में ये इनकी बतौर एक्टर भी पहली फिल्म रही.
चार्ली चैप्लिन ने किया इतनी फिल्मों का निर्देशन
दिलचस्प बात यह है कि चार्ली चैप्लिन यानि आई इस जोहर अभिनय के साथ-साथ आई.एस. जौहर ने 12 फिल्मों का निर्देशन भी किया और करीब 4 फिल्में प्रोड्यूस कीं.
यह भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ की शादी करवाने वाले पंडित जी को मिली कितनी मिली दक्षिणा? सामने आई सारी डिटेल
करण के ताऊ ने की थी 5 शादियां
जी हां आई.एस. जौहर जितने दिग्गज और अलबेले कलाकार थे, उतनी ही दिलचस्प उनकी असली जिंदगी थी. उनका एक जुड़वां भाई भी था, जिसने उनकी ही गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. आई एस जौहर का अपनी पत्नी से तलाक लंबे समय तक चर्चा में रहा था, क्योंकि ये उस समय आजाद भारत के पहले रजिस्टर्ड तलाक में से एक था. इन्होंने 5 शादियां कीं, 5 तलाक लिए.