सलमान और शाहरुख दो सबसे बड़े सुपरस्टार जब पहली बा’र साथ आये तो दर्शक दीवाने हो गए थे. जी हां आज से करीब 27 साल पहले एक फिल्म (karan arjun Village) आई थी जिसको आज भी याद किया जाता है. यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘करण अर्जुन’ है जिसको आज भी लोग टीवी पर मजे से देखते हैं. फिल्म तो साल 1995 में आई थी, लेकिन इतने साल बाद भी आज यह लोगों के दिलों दिमाग में बसी है. इसकी वजह है शानदार कहानी और मजेदार अंदाज. आज हम आपको इस फिल्म की लोकेशन से जुड़ी दिलचस्प जानकारी बताने जा रहे हैं.
जाहिर है लोगों के मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई थी. अब वो करण अर्जुन का गांव कैसा दिखता है. इस फिल्म की दो जगहों के बा’रे में बताना यहां जरूरी है, जिनके इर्द-गिर्द पूरी कहानी रची गई थी. एक ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली और दूसरा करन-अर्जुन का गांव.
राकेश रौशन ने बनाई थी करण अर्जुन फिल्म
इस मशहूर और क’ल्ट फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था. 90 के दशक की यह सबसे बड़ी फिल्म थी उस वक्त यह फिल्म बहुत बड़ी हि’ट साबित हुई थी जिसको लोग आज भी टीवी पर देखते हैं. आपके दादा दादी और आप भी आज करण अर्जुन फिल्म को जरूर याद करते होंगे. फिल्म के बेहतरीन डायलॉग और सीन आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं.
मशहूर महल को बनाया गया था ‘ठाकुर दुर्जन की हवेली’
इस फिल्म में वैसे तो बहुत सारे सीन फिल्माए गए थे. लेकिन कुछ दृश्य हैं जो आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं. उनसे से एक है दुर्जन सिंह की हवेली. इसके साथ ही वो गांव जहां करण अर्जुन रहते थे. करन-अर्जुन (karan Arjun location) फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है. अमरीश पूरी यानी दुर्जन सिंह क हवेली उस वक्त फिल्म में जैसी दिखाई गई थी आज वहां पूरी तरह से बदलाव आ चुका है.
जी हां जो फिल्म की सबसे चर्चित जगह थी उसे एक राजा के महल था. इस हवेली में आज जाने के लिए अब लोगों को टिकट खरीदना पड़ता है. साथ ही यह अब बहुत ही भव्य हो चुकी है जिसमे कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इसको देखने के लिए आज भी काफी लोग आते हैं और टिकट खरीदकर अंदर का नजारा लेते हैं. यूट्यूब पर भी आपको करण अर्जुन की शूटिंग location वाले कई वीडियो मिल जायेंगे.
सरिस्का पैलेस को बनाया था ठाकुर दुर्जन की हवेली
दरअसल फिल्म में ठाकुर दुर्जन सिंह की हवेली के रूप में जो जगह दिखाई गई थी, वह है राजस्थान के अलवर जिले का सरिस्का पैलेस. यह एक हेरिटेज रिजॉर्ट है. वहीं, अगर करन-अर्जुन के गांव की बात करें तो इसके लिए अलवर जिले के ही भान’गढ़ को चुना गया था.
अब आपको बता दें कि, इस हवेली को देखने के लिए आपको 250 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है. जी हां इस बात को सुनकर आपको थोड़ा हैरानी हो रही होग, लेकिन यह सच है. दरअसल यह एक बड़ा पैलेस है जिसको टूरिस्ट प्लेस की तरह लोग देखने आते हैं. इसी में महाराजा, साजन चले ससुराल समेत कई अन्य फिल्मों की शूटिंग हुई है.
फिल्म ने की थी 45 करोड़ की कमाई
90 के दशक की यह सबसे बड़ी फिल्म थी. यह फिल्म करीब 5 महीने से भी ज्यादा समय तक सिनेमा घरों में लगी रही थी. यही नहीं फिल्म (karan Arjun Movie Box Office) ने उस वक्त 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन (karan Arjun Location) किया था. इसके साथ ही यह फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के बाद 1995 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
जाहिर है दो बड़े स्टार (Salman or Shahrukh first Movie) पहली बार एक साथ देखने को मिले थे जिसके लिए दर्शक काफी बेताब थे. दिलचस्प बात यह है कि आज भी सोनी मैक्स और अन्य चैनलों पर यह फिल्म आती है तो लोग देखने बैठ जाते हैं.
अलवर जिले में है करण अर्जुन का गांव
मेरे करण अर्जुन आएंगे.. यह डायलॉग तो आज भी आपको याद होगा. इस फिल्म में हीरो करण और अर्जुन का जो गांव फिल्म में दिखाया गया था वह आज भी ज्यादा बदला नहीं है. इस गांव में लोग रहते हैं और बेहद खूसबूरत सा यह लगता है. फिल्म में करण अर्जुन का जो गांव (karan arjun Village name) दिखाया गया था वह दरअसल राजस्थान के अलवर जिले का ‘भानगढ़’ है. आज यह गांव पूरा बदल से गया है और आप पहचान नहीं पाएंगे.
यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस गाँव की खूबसूरती से आकर्षित होकर ही इस फिल्म की शूटिंग के लिए यह चुना गया था. जहां पर सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा पुरी करन-अर्जुन टीम ने समय व्यतीत किया था.
ऋतिक रोशन का पहला बड़ा प्रोजेक्ट थी ‘करन-अर्जुन’
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के साथ रितिक रोशन का भी बड़ा जुड़ाव है. दरअसल आपको बता दें कि, करन-अर्जुन में ऋतिक रोशन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. अपने पिता के साथ उन्होंने इस फिल्म से ही फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की थी और इसके बाद वह अभिनेता बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं.