लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय को हाल में एक हिट फिल्म मिली. यह थी OMG 2 जिसने 150 करोड का बिजनेस किया. वहीं अब उनकी अपकमिंग फिल्मों में कई और दिलचस्प नाम है. इसमें सबसे पहले आ रही है Mission RaniGanj, जिसमे वह एक शिख का रोल अदा कर रहे हैं. फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है. जिसमे अक्षय का रोल एक कोल माइन फैक्ट्री में इंजीनयर रहे एक शख्स पर आधारित है. आइये आपको बताते हैं फिल्म की पूरी डिटेल और खास बाते.
Mission RaniGanj की स्टोरी और डायरेक्टर का नाम
अक्षय कुमार कई सच्ची कहानियों को बनाने के लिए जाने जाते हैं. अब इसी कड़ी में उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसमे वह एक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देते नजर आएंगे. दरअसल यह कहानी काफी पुराणी है जब एक शहर में स्थित कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था, उस दौरान जसवन्त सिंह गिल नाम के एक इंजिनियर ने अकेले सभी मजदूरों और साथियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला था.
अब टीनू सुरेश देसाई (Mission Raniganj Director Name) इस कहानी को बड़े परदे पर लेकर आ रहे हैं. टीनू अपनी मशहूर फिल्म शोले, शान और रुस्तम के लिए जाने जाते हैं, वह अक्षय के साथ Rustom फिल्म में काम कर चुके हैं. इसमें अक्षय एक नेवई अफसर के किरदार में नजर आये थे. हालांकि अभी इस फिल्म Mission RaniGanj का क्रेज जनता में नजर नहीं आ रहा है. अब देखना होगा कि, इस बार अक्षय इस फिल्म से कितना कमाल दिखा पाते हैं.
Mission RaniGanj स्टार कास्ट और रिलीज डेट
अब बात करें Mission RaniGanj फिल्म की स्टार कास्ट (Mission Raniganj Star cast) की तो इसमें अक्षय और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में राजेश शर्मा, रवि किशन और यशपाल शर्मा समेत कई अन्य एक्टर शामिल हैं. यानी स्टार कास्ट के लिहाज से भी फिल्म सही नजर आ रही. अक्षय और परिणीति ने फिल्म का प्रोमोशन भी शुरू कर दिया है. बात करें फिल्म के राइटर की तो इसे दीपक किंगरी और विपुल रावल ने लिखा है.
लेकिन अभी फिल्म का क्रेज साफ़ नजर नहीं आ रहा है. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उतना उत्साह नहीं है. जाहिर है एंटरटेनमेंट में भी इसमें कम है, ऐसे में अब देखना होगा कि क्या अक्षय इसको संभाल पाएंगे या फिर से फ्लॉप हो जाएगी. फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले मजेदार कॉमेडी फिल्म फुकरे आ रही है अब उसका सामना अक्षय कैसे करेंगे यह देखना होगा.