सिनेमा लवर्स के लिए फिर से मल्टीप्लेक्स एशोशिएशन ने दिलचस्प ऑफर निकाला है. पिछले कुछ समय से सिनेमा लवर्स के लिए नेशनल सिनेमा डे का ऑफर दिया जाता है. इसके तहत लोगों के पास खास ऑफर होता है जिसमे वो कोई सी भी फिल्म महज 99 रुपये में लेकर देख सकते हैं. आइये आपको बताते हैं यह ऑफर कब शरू हो रहा और कितने दिन तक चलेगा.
कब शुरू हो रहा नेशनल सिनेमा डे वाला ऑफर?
इस साल का पहला सिनेमा डे फिर से लौट आया है. इस दिन फिल्म प्रेमियों को गजब का ऑफर मिलेगा जिसके तहत वो कोई भी फिल्म सिर्फ 99 रुपये के टिकट पर खरीद सकते हैं. यह ऑफर हालांकि बहुत ज्यादा दिन नहीं बालक सिर्फ एक दिन के लिए है. इस बार पहला सिनेमा डे 20 सितंबर को सेलिब्रेट किया जा रहा है. बताया जा रहा की देश भर के करीब 4 हजार स्क्रीन्स इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं.
NATIONAL CINEMA DAY 2024 ANNOUNCED…
⭐️ Day: *Friday* 20 Sept 2024
⭐️ 4000+ screens to participate across #India
⭐️ Tickets priced at ₹ 99/-#MultiplexAssociationOfIndia #NationalCinemaDay #MAI pic.twitter.com/7ExnZXoo3H— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2024
यानी पूरे देश के करीब सभी फिल्म थिएटर्स में यह ऑफर का लाभ दर्शक उठा सकते हैं. इण्डिया में करीब 6 हजार स्क्रीन्स हैं. इन पूरे थिएटर्स में बहुत कम फिल्म ही रिलीज हो पाती हैं. बड़े बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म ही रिलीज होती है. ज्यादातर फिल्म तो 1500-3000 स्क्रीन्स पर ही रिलीज हो पाती हैं. तो अब आपको भी 99 रवये में फिल्म एन्जॉय करनी है तो आप 20 तारीख के लिए अभी से टिकट बुक कर लें.