इन दिनों हर तरफ फिल्म स्टार्स की शानदार और बेहद आकर्षक ड्रेस में रेड कार्पेट पर पोज देते फोटोज छाई हुई हैं. आप लोगों ने भी इसे देखा होगा ऐश्वर्या से लेकर आलिया और उर्वशी से लेकर सारा अली तक ने अपने जलवे बिखेरे हैं. तो यह इवेंट फ्रांस में चल रहा है जिसका नाम है Cannes Film Festival जहां दुनिया के कई देशों के फिल्म स्टार्स शामिल हुए हैं. हर कोई रेड कार्पेट पर जाकर अपना जलवा बिखेरता नजर आता है. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर यह फेस्टिवल क्या है.
क्या है Cannes Film Festival ?
फ्रांस में आयोजित होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के अलग अलग इंडस्ट्री के सभी स्टार्स शामिल होते हैं. सिंगर से लेकर सुपरस्टार्स और अन्य लोग, वह सभी अपनी स्टाइलिश ड्रेस में कैमरे के सामने पोज देते हैं. लेकिन फेस्टिवल में सिर्फ यही नहीं होता है, बल्कि यहां दुनिया की कई फिल्मों को प्रसारित भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival में जलवे बिखेर रहीं एक्ट्रेस, उर्वशी का नेकलेस तो आलिया का खली पर्स हुआ वायरल
साल 1946 में पहली बार इस फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी, रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले 21 देशों के सेलिब्रिटीज इस फेस्टिवल का हिस्सा बनते थे, लेकिन आज कई सारे देश के फिल्म स्टार्स यहां पहुंचते हैं. साथ ही अलग अलग फिल्में दिखाई जाती हैं. इसके अलावा कई सारे इवेंट आयोजित होते हैं. यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है जो करीब 7 दिन तक चलता है.
आम इंसान के कांस फेस्टिवल में जाने का क्या नियम है?
अब बात आती है, अगर आम इंसान जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा नहीं है और वह भी Cannes Film Festival में शामिल होना चाहता है, तो उसकी क्या प्रक्रिया होती है. तो हम आपको बता दें कि आम इंसान के लिए यहाँ जाने किसी विदेशी ट्रिप पर जाने से कम नहीं है.
ऐसा इसलिए कि इस फेस्टिवल का हिस्स्सा बनने के लिए आम इंसना को करीब 6 लाख रुपये फीस भरी पड़ती है. यही नहीं अगर वह और भी ज्यादा चीजें देखना चाहता है तो उसकी फीस और भी अधिक होती है. पूरे फेस्टिवल को एन्जॉय करने के लिए आपको 25 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.