मुंबई में बीते दिन एक बड़ा इवेंट हुआ. इस इवेंट में दुनिया भर के बड़े बड़े दिग्गज से लेकर देश के बड़े स्टार्स शामिल हुए. यह किसी और का नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का है. 31 मार्च को इस सेंटर का उद्घाटन हुआ जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है. इस सेंटर की कई खास बातें हैं. इस इवेंट के लिए दुनिया भर से बड़े बड़े दिग्गज आये हैं और समारोह को खास बनाया है. तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह NMACC सेंटर है क्या और इसकी खासियत क्या है.
NMACC सेंटर के उद्घाटन पर क्या बोले मुकेश अंबानी
इस भव्य सेंटर के उद्घाटन समारोह में देश दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं. देश भर में इसकी चर्चा हो रही है. वहीं इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा. यहा बड़े शो हो सकेंगे.
वह आगे कहते हैं- मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे.’ गौरतलब है कि ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है.
Read More: हॉलीवुड मॉडल को देख क्रेजी हुए वरुण धवन, पहले गोद में उठाया और फिर किया किस.. अब जनता नाराज हो रही
क्या क्या है NMACC सेंटर के अंदर
Only 1 day to go! The Centre integrates state-of-the-art technology while honouring India's rich cultural heritage by providing immersive experiences.
Opens tomorrow.
Book now on https://t.co/k2phrERzqP
*Please check individual show details for entry criteria#NMACC pic.twitter.com/Xp2xRQOFzm
— Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc_india) March 30, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि यह सेंटर तीन मंजिला इमारत का है. इसमें परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा. परफॉर्मिंग आर्ट के लिए द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए गए हैं. इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. द ग्रैंड थिएटर में लगभग 2 हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का मजा उठा सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह पूरा सेंटर 16 हजार स्क्वायर वर्ग फीट में बना है.
इन लोगों की फ्री में होगी एंट्री, नहीं लगेगी टिकट
अब वो सवाल जो हर किसी के मन में आ रहा होगा कि आखिर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में जाने पर टिकट कितने की होगी. तो खास बात यह है कि, बच्चों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को इसमें मुफ्त एंट्री दी जाएगी. यानी जब आपका मन करे बच्चे यहां पर जा सकते हैं.
स्कूल-कॉलेज का आउटरीच प्रोग्राम हो या कला-शिक्षकों का अवार्ड कार्यक्रम या फिर गुरु-शिष्य परंपरा के कार्यक्रम, ऐसे सभी प्रोग्राम पर केंद्र का विशेष ध्यान रहेगा. सेंटर में आने वाले दर्शक nmacc.com अथवा BookMyShow से इसकी टिकट खरीद सकते हैं.