इन दिनों एक हॉलीवुड फिल्म का शोर पूरी दुनिया में जोर शोर से देखने को मिल रहा है. यह फिल्म भारत में भी काफी चर्चा में बनी है,. दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज इतना है कि पहले ही दिन के लिए हजारों टिकट बिक चुके हैं. इस फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जुनिर्यर से लेकर मैट डैमन और जैक जैसे कई दिग्गज स्टार्स नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक मशहूर साइंटिस्ट की कहानी है जिसको लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है.
OppenHeimer के पहले दिन की बुकिंग्स
हॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों में से एक क्रिस्टोफर नोलन अपनी मेगा बजट फिल्म OppenHeimer लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया और भारत में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, फिल्म की हाइप जबरदस्त बनी हुई है जिसकी वजह से पहले ही दिन के करीब 1 लाख टिकट बुक हो गए हैं.
जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpennHeimer फिल्म के पहले दिन के लिए ही करीब 95 हजार टिकट बुक हो चुके हैं. फिल्म 2 दिन बाद यानी 21 जुलाई को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है. अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म का दर्शकों में क्रेज कितना अधिक है.
In one week, experience #Oppenheimer. A film by Christopher Nolan. Get tickets now to see #Oppenheimer in theaters 7 21 23. pic.twitter.com/me1kQQSl2s
— Oppenheimer (@OppenheimerFilm) July 14, 2023
अमेरिका के इस साइंटिस्ट पर बनी है फिल्म OppenHeimer
अब आप सोच रहे होंगे कि इससे पहले भी कई हॉलीवुड फ़िल्में आई, लेकिन ऐसा क्रेज कम देखने को मिला है. ऐसे में इसमें क्या खास है. तो हम आपको बता दें कि ये फिल्म अमेरिका के फेमस साइंटिस्ट जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ और उनके परमाणु बम का आविष्कार पर आधारित है.
उन्हें फॉदर ऑफ एटम बम के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में अब मशहूर साइंटिस्ट की कहानी को परदे पर देखने के लिए जनता उत्सुक है. जो उन्होंने अभी तक सिर्फ किताबों में पढ़ा था, वह अब देखने को मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना होगा.